Mohammed Shami Daughter:  टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी इंजरी के चलते इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां भी एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया जिसे देख हर कोई हैरान है. हसीन जहां अक्सर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शमी के आरोप गिनाती नजर आती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से खास अपील कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हसीन जहां का हैरतअंगेज पोस्ट? 


हसीन जहां पर सोशल मीडिया पर खबरें तेज थीं क्योंकि एक फैन ने उन्हें सरेआम प्रपोज कर दिया था. जिसके बाद एक मीडिया हाउस की खबर पोस्ट में शेयर करते हुए हसीन जहां ने अपनी बेटी के लिए अपील कर दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मेरी शादी की चिंता छोड़ दीजिए आप सब. मेरे बेटी के लिए नेक और मजबूत चरित्र वाला दूल्हा ढूंढिए आप सब.'


मोहम्मद शमी को बताय दिया 'औरतबाज'


हसीन जहां ने इस पोस्ट में भी शमी को टारगेट किया है. उन्होंने शमी को लेकर लिखा, 'आप लोग दुआ कीजिए मेरी बेटियों के लिए। मेरी किस्मत में जैसा औरतबाज मिला मेरी बेटियों को न मिले। मैं तो अल्लाह ताला से दुआ करती हूं कि औरतबाज शौहर किसी की भी बेटी को न मिले.'



ये भी पढें.. AUS vs PAK: स्टार्क की कमरतोड़ बॉलिंग.. कप्तान रिजवान का भी मिशन फेल, ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा


शमी ने बेटी से की थी मुलाकात


मोहम्मद शमी ने कुछ ही दिन पहले अपनी बेटी से मुलाकात की थी. जिसके बाद वह काफी भावुक नजर आए थे. लेकिन हसीन जहां ने उस दौरान भी शमी पर तंज कस दिया था. शमी का बेटी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब पसंद किया.