नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी इकलौती बेटी आयरा की एक फोटो शेयर की है. मासूम आयरा की साड़ी वाली तस्वीर पर फेसबुक यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''बहुत प्यारी लग रही हो बेटा. भगवान तुम्हारा भला करे. जल्द मिलूंगा.''



क्रिकेटर की बेटी को स्वदेशी परिधानों में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रशंसा भरे ट्वीट कर रहे हैं.


एक शख्स ने लिखा, ''शमी भाई, एक ही तो दिल है...कितनी बार जीतोगे.''  

यह भी देखें: MS धोनी ने पत्नी पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए लगाया ‘चोरी’ का आरोप, देखें VIDEO


दूसरे फेसबुक यूजर लिखते हैं, ''आयरा... इंडिया के शेर की बेटी हैं... खुद ही सरस्वती जी के जैसी लग रही हैं..चरण स्पर्श आपको...''



दरअसल, मोहम्मद शमी की बेटी आयरा पीली साड़ी में नजर आ रही हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मासूम आयरा की यह तस्वीर बसंत पंचमी के त्यौहार पर सरस्वती पूजा के मौके पर क्लिक की गई है.


मालूम हो कि स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन घरेलू विवाद के चलते लंबे समय से अपने मायके में रह रही हैं. इस वजह से खिलाड़ी अपनी इकलौती बेटी आयरा से मिल नहीं पाते हैं.


यह भी पढ़ें: Pakistan: दानिश कनेरिया ने कहा- कई लोगों ने मेरा धर्म बदलवाने की कोशिश की, लेकिन...


साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे.


यह भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, घरेलू हिंसा का है आरोप


हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटो और वॉट्सअप के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था.यह विवाद सार्वजनिक हो गया था. शमी अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते आ रहे हैं. अभी मामला अदालत में ही लंबित है अभी तक हसीन जहां मामले में कुछ भी साबित नहीं कर सकी हैं.