MS Dhoni and Sakshi Dhoni: एमएस धोनी, वो खिलाड़ी जिसे देखने के लिए फैंस अक्सर बेताब रहते हैं. फिर बात चाहे मैदान की हो या फिर मैदान के बाहर की. धोनी को देखने के लिए फैंस आईपीएल 2025 के इंतजार में हैं, लेकिन उससे पहले कैप्टन कूल के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ डांस कर महफिल लूट ली. दोनों ने पहाड़ी सॉन्ग पर गढ़वाली नृत्य से सभी का दिल जीत लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैमिली के साथ इंजॉय कर रहे धोनी


एमएस धोनी इन दिनों उत्तराखंड में फैमिली के साथ घूमने निकले हैं. उन्होंने ऋषिकेश में स्थानीय लोगों के साथ समय बिताया. धोनी और साक्षी उनके साथ डांस करते भी नजर आए. उन्होंने पहाड़ी सॉन्ग पर रोज शरारा पर डांस किया. हालांकि, माही और साक्षी की जोड़ी कैजुअल ड्रेस में ही नजर आए, लेकिन उनके डांस ने महफिल लूट ली है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाते नजर आए.


सोशल मीडिया से दूर रहते हैं धोनी


एमएस धोनी सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं. लेकिन फैंस और साक्षी के कैमरे से माही बच नहीं पाते. आईपीएल से पहले ही किसी ने उनके डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया है. वीडियो में दोनों खूब इंजॉय करते नजर आए. आईपीएल 2024 में कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी का यह आखिरी सीजन होगा, लेकिन आईपीएल 2025 में एक बार फिर माही एक्शन में नजर आने वाले हैं. 



ये भी पढ़ें.. Video: तेरा यार हूं मैं... बीमार कांबली की हालत पूछने पहुंचे सचिन तो खुशी से ऐसे उछल पड़ें; जैसे बिछड़े दोस्त


पिछले सीजन में काटा था गदर


एमएस धोनी पिछले सीजन में बल्ले से कोहराम मचाते नजर आए थे. उन्होंने एक के बाद एक दमदार पारियां खेली. हार्दिक पांड्या के ओवर में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग खूब वायरल हुई थी. देखना दिलचस्प होगा कि 17वें सीजन का अंत माही किस अंदाज में करते हैं.