Video: तेरा यार हूं मैं... बीमार कांबली का हाल पूछने पहुंचे सचिन तो खुशी से ऐसे उछल पड़े, जैसे बिछड़े दोस्त
Advertisement
trendingNow12542567

Video: तेरा यार हूं मैं... बीमार कांबली का हाल पूछने पहुंचे सचिन तो खुशी से ऐसे उछल पड़े, जैसे बिछड़े दोस्त

Vinod Kambli and Sachin Tendulkar: 'तेरा यार हूं मैं' अक्सर ये गाना आपने रील्स में दोस्ती-यारी की इमोशनल वीडियोज में देखा होगा. लेकिन अब ये लाइन्स उस वीडियो में फिट बैठी जब सचिन तेंदुलकर अपने पुराने दोस्त विनोद कांबली की बीमारी का हाल पूछने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला वीडियो वायरल है.

 

Sachin Tendulkar and Vinod Kambli

Vinod Kambli and Sachin Tendulkar: 'तेरा यार हूं मैं' अक्सर ये गाना आपने रील्स में दोस्ती-यारी की इमोशनल वीडियोज में देखा होगा. लेकिन अब ये लाइन्स उस वीडियो में फिट बैठी जब सचिन तेंदुलकर अपने पुराने दोस्त विनोद कांबली की बीमारी का हाल पूछने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला वीडियो वायरल है.
एक दौर में दोनों की यारी के चर्चे विराट-रोहित जैसे ही थे. लेकिन एक समय के बाद विनोद कांबली की जिंदगी पूरी तरह बदल गई.

रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के उद्घाटन में पहुंचे सचिन

विनोद कांबली आज 52 साल के हैं, लेकिन उनकी मानसिक और शारीरिक हालत पूरी तरह मजबूत नहीं है. 3 दिसंबर को सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोणाचार्य रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के उद्घाटन में पहुंचे. यहां मास्टर ब्लास्टर ने विनोद कांबली से मुलाकात की.

खुशी से झूम उठे कांबली

सचिन से मिलते ही कांबली खुशी से झूम उठे और उन्हें हाथों से जकड़ लिया. मुलाकात कुछ ऐसी थी जैसे मानों बिछडे़ दोस्त सालों बाद मिले हों. दोनों का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विनोद कांबली ने मुश्किल से सचिन को छोड़ा. मास्टर ब्लास्टर भी लंगोटिया यार की हालत देख काफी भावुक नजर आए. 

ये भी पढ़ें.. 77 साल पुरानी कैप.. मिनटों में करोड़ों की बोली, ब्रैडमैन की 'बैगी ग्रीन' के लिए लग गई होड़

1996 के बाद बदल गए कांबली

साल 1996 जब भारत और श्रीलंका की टीमें सामने थी और टीम इंडिया की बल्लेबाजी फुस्स साबित हुई. इस अहम मुकाबले में विनोद कांबली ने खूंटा गाड़ भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी ले ली थी. लेकिन उन्हें फैंस का सपोर्ट नहीं मिला. एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे तो दूसरी ओर से हूटिंग ने कांबली को अंदर से चोट पहुंचाई थी. कुछ देर बाद फैंस ने आपा खो दिया और किसी ने बोतल फेंकी तो किसी ने आगजनी की. मुकाबले में गुस्साए फैंस के चलते श्रीलंका को विनर घोषित किया गया. जिसके बाद कांबली फूट-फूटकर रोते हुए मैदान से बाहर गए थे. इस मुकाबले ने कांबली को अंदर से तोड़कर रख दिया था. 

Trending news