Mahendra Singh Dhoni: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिलहाल अपनी रिटायर्ड लाइफ को भरपूर इंजॉय कर रहे हैं. वह कभी अपने फार्म हाउस पहुंच जाते हैं तो कभी मुर्गे पालने लगते हैं. कभी बाइक पर फर्राटे भरते हैं तो कभी ऐड शूट के लिए अलग ही अवतार में नजर आते हैं. अब धोनी टेनिस खेलते नजर आए हैं. उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी बाइकर तो कभी गोल्फर


इससे पहले भी धोनी अलग-अलग अवतार में नजर आए हैं. वह रांची में ही अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर फर्राटे भरते दिखे हैं. इतना ही नहीं, गोल्फ में भी वह हाथ आजमा चुके हैं. पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव भी अच्छे गोल्फर हैं. इसी तरह धोनी भी कई मौकों पर गोल्फ खेलते नजर आए हैं. फिलहाल फैंस का फोकस 2024 के आईपीएल सीजन पर है, जब दिग्गज धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी संभालते नजर आएंगे.


CSK ने किया रीटेन


पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को अगले सीजन से पहले रीटेन कर लिया है. इससे ये भी साफ हो गया है कि फैंस एक बार फिर से धोनी को मैदान पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे. वह आईपीएल-2024 में विकेट के पीछे खड़े होंगे. इसके अलावा मौका पड़ने पर फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभाएंगे, जिसके लिए वह दुनियाभर में मशहूर हैं. 


 



जडेजा और ऋतुराज भी रीटेन


चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान एमएस धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़,  मोईन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे और राजवर्धन हंगरगेकर को भी रीटेन किया है. साथ ही अजिंक्य रहाणे, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत संधू, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा भी टीम के साथ बरकरार रखे गए हैं. बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू (रिटायर्ड), सिसंडा मगाला, काइल जैमीसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह को रिलीज कर दिया गया है.