IND vs PAK : जान लीजिए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की डेट भी कर लें नोट
Advertisement
trendingNow12419716

IND vs PAK : जान लीजिए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की डेट भी कर लें नोट

भारतीय टीम 8 सितंबर से शुरू हो रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. टॉप-6 हॉकी टीमों के बीच चीन में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भी भिड़ंत होने वाली है.

IND vs PAK : जान लीजिए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की डेट भी कर लें नोट

India vs Pakistan Asian Champions Trophy : खेल के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत को देखने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है. जाहिर है क्रिकेट मैच का रोमांच ही अलग है, लेकिन आगामी हफ्ते में इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. दरअसल, भारतीय टीम 8 सितंबर से शुरू हो रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. टॉप-6 हॉकी टीमों के बीच चीन में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भी भिड़ंत होगी. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारत के पूरे शेड्यूल के बारे...

8 सितंबर को पहला मैच

भारतीय टीम 8 सितंबर से चीन में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की शुरुआत करने के लिए तैयार है. पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की नजरें अब इस टूर्नामेंट को जीतने पर होंगी. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार (8 सितंबर) को मेजबान चीन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सभी टीमें एक ही राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और टॉप-4 में जगह बनाने वाली टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करेंगी. टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया भी हैं.

​ये भी पढ़ें : वो टेस्ट मैच जिसमें बना शतकों की पार्टनरशिप का महारिकॉर्ड, खुल गए थे गेंद के धागे

इस दिन भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत अपने पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने वाला है. चीन के बाद भारत का सामना जापान से है. इसके बाद मलेशिया से हरमनप्रीत की टीम भिड़ेगी. साउथ कोरिया से टीम इंडिया का चौथा मैच फिक्स है. पाकिस्तान से भारत की टक्कर 14 सितंबर को होनी है.

ये भी पढ़ें : ​टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकता है 19 साल का ये स्टार, विस्फोटक बल्लेबाजी से मचा रहा तबाही

ऐसा है पूरा शेड्यूल

सुबह 11 बजे, 8 सितंबर, दक्षिण कोरिया बनाम जापान
दोपहर 1:15 बजे, 8 सितंबर, मलेशिया बनाम पाकिस्तान
दोपहर 3:30 बजे, 8 सितंबर, भारत बनाम चीन
रात 11 बजे, 9 सितंबर, दक्षिण कोरिया बनाम पाकिस्तान
दोपहर 1 बजे, 9 सितंबर, भारत बनाम जापान
दोपहर 3 बजे, 9 सितंबर, चीन बनाम मलेशिया
सुबह 11 बजे, 11 सितंबर, पाकिस्तान बनाम जापान
दोपहर 1:15 बजे, 11 सितंबर, मलेशिया बनाम भारत
दोपहर 3:30 बजे, 11 सितंबर, चीन बनाम दक्षिण कोरिया
सुबह 11 बजे, 12 सितंबर, जापान बनाम मलेशिया
दोपहर 1:15 बजे, 12 सितंबर, दक्षिण कोरिया बनाम भारत
दोपहर 3:30 बजे, 12 सितंबर, पाकिस्तान बनाम चीन
सुबह 11 बजे, 14 सितंबर, मलेशिया बनाम दक्षिण कोरिया
दोपहर 1:15 बजे, 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
दोपहर 3:30 बजे, 14 सितंबर, जापान बनाम चीन

ये भी पढ़ें : बीत गए 40 साल लेकिन कायम है विव रिचर्ड्स का महान रिकॉर्ड, 1 तो 48 साल से नहीं टूटा

सेमीफइनल और फाइनल मुकाबले

सुबह 10:30 बजे, 16 सितंबर, 5वें-6वें स्थान का प्लेऑफ
दोपहर 1:10 बजे, 16 सितंबर, पहला सेमीफाइनल
दोपहर 3:30 बजे, 16 सितंबर, दूसरा सेमीफाइनल
दोपहर 1:00 बजे, 17 सितंबर, तीसरे स्थान का प्लेऑफ
दोपहर 3:30 बजे, 17 सितंबर, फाइनल

ऐसे देख सकते हैं मैच

भारतीय हॉकी फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD टीवी चैनलों पर चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. भारतीय में सोनीलिव एप्लिकेशन और वेबसाइट पर भी सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम के गोलकीपर : कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा.
डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित.
मिडफील्डर : राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन.
फॉरवर्ड : अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह.

Trending news