`भारत को टी-20 क्रिकेट में अब धोनी का विकल्प तलाश लेना चाहिए`
अजित अगरकर ने भी यह कहा कि, वनडे में धोनी अभी खेल सकते हैं और वनडे में उनकी भूमिका अलग है, लेकिन टी-20 में अब भारत को धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी चाहिए.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को एक सलाह दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में धोनी काफी धीमा खेले. उनके इस धीमे खेल की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हुई. धोनी के इस तरह खेलने के बाद अब लक्ष्मण को लगता है कि धोनी को टी-20 खेलना छोड़ देना चाहिए. वीवीएस लक्ष्मण की इस सलाह पर अजित अगरकर ने भी अपनी मुहर लगाई है. यानि अगरकर को भी ऐसा लगता है कि धोनी को अब टी-20 खेलना छोड़ देना चाहिए.
वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि, ''मुझे लगता है धोनी को अब टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए कि वो उनकी जगह ले सकें.'' इसके साथ ही लक्ष्मण ने कहा कि, लेकिन अभी उन्हें वनडे क्रिकेट खेलना चाहिए. वह भारतीय वनडे टीम का बेहद जरूरी हिस्सा हैं.
अजब माही का गजब बैलेंस, VIDEO में देखिए कैसे बचाया स्टंप आउट
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में धोनी ने धीमी शुरुआत के बाद 37 गेंद में 49 रन बनाए. इस मैच में साफ देखा गया कि ना ही धोनी शॉट खेल पा रहे थे और ना ही तेजी से खेल रहे कप्तान विराट कोहली के स्ट्राइक दे पा रहे थे. टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर भी धोनी को क्रिकेट से रिटायरमेंट की सलाह मिलने लगी थी.
धोनी ने उस वक्त मैदान पर आए जब 9.1 ओवर में भारत स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन था. धोनी और विराट ने मैदान पर टीम की कमान संभाली. सभी को लगा कि अब भारतीय पारी संभल जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जिस मैच में चौकों-छक्कों की जरुरत थी, वहां धोनी ने 16 रन बनाने में 18 गेंदें खर्च कर दीं. धोनी की इस धीमी गति ने न्यूजीलैंड की मैच पर पकड़ को और भी ज्यादा कस दिया.
लक्ष्मण ने कहा, ''टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 की पोजिशन पर धोनी हमेशा फिट बैठते हैं. वो थोड़ा वक्त लेते हैं और फिर अपना काम करते हैं. मैच वाले दिन इसका क्लासिक उदाहरण भी हमें देखने को मिला. क्योंकि जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो धोनी को उन्हें स्ट्राइक देनी चाहिए थी. कोहली का स्ट्राइक रेट 160 था, जबकि धोनी 80 के स्ट्राइक रेट पर खेल रहे थे. इतना स्ट्राइक रेट मैच के विशाल स्कोर को जीतने के लिए काफी था.''
विराट ने बनाए सबसे तेज 9 हजार रन, लेकिन अब भी यहां हैं धोनी से पीछे
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने भी लक्ष्मण की हां, धोनी को अपने टी-20 करियर के बारे में अब सोचना चाहिए. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में अगरकर ने कहा, ''मुझे लगता है भारत को अब टी-20 क्रिकेट में धोनी के दूसरे विकल्पों की तलाश करनी चाहिए. वनडे क्रिकेट में धोनी बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन टी-20 के बारे में अब उन्हें सोच लेना चाहिए.''
अजित अगरकर ने आगे कहा, ''जब आप कप्तान थे तो बात अलग थी, लेकिन अब एक बल्लेबाज के दौर पर आपको ढूंढा जाता है? धोनी टी-20 के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. धोनी पहले पिच पर वक्त बिताते हैं और इसके बाद वो बड़े शॉट खेलते हैं लेकिन टी-20 में आपको आते ही बड़े शॉट खेलने होते हैं. यहां सोचने का ज्यादा वक्त नहीं होता. इस तरह के क्रिकेट में पल-पल गेम बदलता है.''
36 की उम्र में धोनी की इस फिटनेस को देखकर TWITTER पर आए ऐसे रिएक्शन
अगरकर ने यह भी कहा कि, ''मैच के बाद लोग कह रहे थे कि धोनी को ऊपर आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन मुझे लगता है कि धोनी को भरपूर मौका मिला था. वह 10वें ओवर में पिच पर आ गए थे. उनके पास 10 ओवर थे और टी-20 क्रिकेट में ये काफी ज्यादा होते हैं. इसके बावजूद धोनी इन ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सके.''
हालांकि अगरकर ने भी यह कहा कि, वनडे में धोनी अभी खेल सकते हैं और वनडे में उनकी भूमिका अलग है, लेकिन टी-20 में अब भारत को धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी चाहिए.
गौरतलब है कि कॉलिन मुनरो (नाबाद 109) और ट्रेंट बोल्ट (4-34) के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रनों से हरा दिया. इसी के साथ कीवी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. बता दें कि भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात देते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी. इस मैच में ना तो टीम इंडिया के बल्लेबाज चले और न ही गेंजबाज अपना कोई कमाल दिखा पाए. तीसरा और आखिरी मैच सात नवंबर को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा.