Team India: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक संन्यास का किया ऐलान
Indian Cricket: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है. इस खिलाड़ी ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने पिछले 4 साल के भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. इस खिलाड़ी को एमएस धोनी कप्तानी में कई मौके मिले थे, वहीं साल 2020 से इस खिलाड़ी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लिया है.
इस खिलाड़ी ने संन्यास का किया ऐलान
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं बने सके हैं. मुरली विजय (Murali Vijay) एक समय भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते थे. उन्होंने 38 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुरली विजय (Murali Vijay) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को संन्यास की खबर दी है.
अपने करियर पर दिया था ये बड़ा बयान
मुरली विजय (Murali Vijay) ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ उनका समय पूरा हो चुका है. मुरली विजय (Murali Vijay) ने क्रिकेट में अपनी वापसी पर बात करते हुए स्पोर्टस्टार पर एक शो के दौरान कहा था, 'मेरा बीसीसीआई के साथ समय लगभग पूरा हो चुका है, मैं विदेश में मौकों की तलाश कर रहा हूं. मैं थोड़ा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं.'
साल 2008 में किया था डेब्यू
मुरली विजय ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेला था. मुरली विजय (Murali Vijay) भारत के लिए 61 टेस्ट मैच, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं. इन टेस्ट मैचों में उनके नाम 38.29 की औसत से 3982 रन दर्ज हैं, वहीं वनडे में 21.19 की औसत से 339 रन और टी20 में 18.78 की औसत से 169 रन बनाए हैं. मुरली विजय ने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिला.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं