टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकता है 19 साल का ये स्टार, विस्फोटक बल्लेबाजी से मचा रहा तबाही
कई युवा स्टार क्रिकेटर स्टेट लेवल और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो चुके है. इस कड़ी में एक और बल्लेबाज है, जो मात्र 19 साल की उम्र में अपने टैलेंट से तमाम दिग्गजों की तारीफें बटोर रहा है.
Indian Cricket Team : कई युवा स्टार क्रिकेटर स्टेट लेवल और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो चुके है. इस कड़ी में एक और बल्लेबाज है, जो मात्र 19 साल की उम्र में अपने टैलेंट से तमाम दिग्गजों की तारीफें बटोर रहा है. ये बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके सरफराज खान के छोटे भरी मुशीर खान, जो अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया ने मुशीर खान की 'मजबूत मानसिकता' की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह युवा बल्लेबाज अगर निरंतरता बनाये रखता है तो वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकता है.
दलीप ट्रॉफी में खेली अविश्वसनीय पारी
मुशीर ने बेंगलुरु में चल रहे दलीप ट्रॉफी में भारत ए के खिलाफ भारत बी के लिए 181 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया. उनकी पारी से भारत बी को 7 विकेट पर 94 रन के स्कोर से वापसी करने और पहली पारी में 321 रन बनाने में मदद की. पूर्व क्रिकेटर दहिया ने पीटीआई वीडियो से कहा, 'मुशीर को उनकी मानसिकता सबसे अलग बनाती है क्योंकि वह मजबूत मानसिकता वाला खिलाड़ी है.'
ये भी पढ़ें : Exclusive: पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऑस्ट्रेलिया को हराने का मंत्र, गंभीर पर क्या बोले?
'मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन...'
विजय दहिया ने आगे कहा, 'मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन अगर वह लगातार रन बनाता रहा तो वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है.' मुशीर की निरंतरता से हैरान दहिया ने कहा, 'उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात उनकी निरंतरता है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में रन बनाए और फिर 2024 में घरेलू क्रिकेट के पहले दिन शतक जड़ा.' दहिया ने यह भी कहा, 'मुशीर ने बायें हाथ के स्पिनर के तौर पर शुरूआत की और फिर बल्लेबाजी में यहां तक पहुंचने से पता चलता है कि अगर आप मेहनत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं, शिद्दत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं तो वो जरूर मिलती है.'
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा, फिर बदलेगा कप्तान, 2 खिलाड़ी एक साथ होंगे बर्खास्त!
फर्स्ट क्लास करियर में शानदार रिकॉर्ड
मुशीर खान का फर्स्ट क्लास करियर में शानदार रिकॉर्ड है. अपने अभी तक के छोटे से करियर में ही नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक ठोके हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 203 रन है. उनके नाम अब तक रेड बॉल फॉर्मेट में 11 पारियों में 64.54 की औसत से 710 रन हो गए हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था तहलका
इसी साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मुशीर खान का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मुशीर ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टूर्नामेंट में 360 रन ठोके थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. मुशीर इस ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2 शतक ठोके. आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की पारी और न्यूजीलैंड के खिलाफ 131 रन की शानदार पारी. इतना ही नहीं, उन्होंने यूएसए के खिलाफ 73 रन भी बनाए थे. टूर्नामेंट में मुशीर (8 छक्के) दूसरे सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज भी बने.