पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा, अब फिर बदलेगा कप्तान, बाबर आजम के साथ यह खिलाड़ी भी होगा बर्खास्त!
Advertisement
trendingNow12419122

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा, अब फिर बदलेगा कप्तान, बाबर आजम के साथ यह खिलाड़ी भी होगा बर्खास्त!

Pakistan Captaincy Babar Azam: बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद आलोचनाओं का बाजार गर्म है. इससे भी बुरी बात यह है कि यह हार कोई एक बार की हार नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा, अब फिर बदलेगा कप्तान, बाबर आजम के साथ यह खिलाड़ी भी होगा बर्खास्त!

Pakistan Captaincy Babar Azam: बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद आलोचनाओं का बाजार गर्म है. इससे भी बुरी बात यह है कि यह हार कोई एक बार की हार नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लेकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. शीर्ष स्तर पर कई बदलाव हुए हैं, जिसमें बाबर आजम को कप्तान के पद से हटा दिया गया था, लेकिन कुछ सप्ताह बाद उन्हें फिर से वनडे-टी20 की कप्तानी सौंप दी गई. अब उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है.

यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबर आजम को फिर से हटाया जा सकता है और मोहम्मद रिजवान को वनडे-टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रिजवान तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन सकते हैं. पाकिस्तान को रावलपिंडी में लगातार दो टेस्ट मैचों में हार मिली. बांग्लादेश ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए लगातार 10वां घरेलू टेस्ट था, जिसमें उसे जीत नहीं मिली.

टेस्ट में भी बदलेगी कप्तानी?

बाबर आजम के साथ-साथ शान मसूद की कप्तानी भी जा सकती है. शान मसूद ने 5 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है और सभी मुकाबलों में टीम को हार मिली. शान मसूद की आलोचना बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में काफी हुई. अब उन्हें भी हटाए जाने की बात हो रही है. मसूद की जगह रिजवान को टेस्ट का भी कप्तान बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 8 ओवर...8 विकेट, विपक्षी को 38 रन पर समेटा, पादरी बनना चाहता था यह खिलाड़ी फिर बना सबसे खतरनाक बॉलर

शर्मिंदा हैं वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एएफपी से कहा, ''यह बहुत बड़ा झटका है और हमारा क्रिकेट दोराहे पर खड़ा है. एक पूर्व खिलाड़ी और कप्तान और खेल के प्रेमी के तौर पर मैं इस बात से शर्मिंदा हूं कि वे अच्छी स्थिति से कैसे हार गए. मैं इसे बिल्कुल नहीं समझ पा रहा हूं.'' पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेलने वाले अकरम ने कहा, ''हम घरेलू मैदान पर लगातार हार रहे हैं और यह हमारी क्रिकेट की गुणवत्ता के बारे में बहुत कुछ कहता है.''

ये भी पढ़ें: 'वो कोयला ही है...', युवराज सिंह के पिता के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बेटा, बता दिया फ्यूचर

पाकिस्तान का शर्मनाक रिकॉर्ड

पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान का घरेलू टेस्ट मैचों में भी निराशाजनक रिकॉर्ड रहा है. इस दौरान टीम को छह हार और चार ड्रॉ का सामना करना पड़ा. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में मिली 0-3 की हार भी शामिल है. अब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही अगली सीरीज खेलेगी. 7 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Trending news