नई दिल्ली: पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर अपनी अजीब हरकतों के लिए लोगों के बीच काफी फेमस रहते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फैसला किया कि पाकिस्तान सुपर लीग (PCB) के बचे हुए मैच अबू धाबी में करवाए जाएंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने एक नया कारनामा कर दिया है. 


नसीम शाह हुए बाहर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएसएल में क्वेटा ग्लेडियेटर्स (Quetta Gladiators) की ओर से खेलने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) पीएसएल (PSL) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. नसीम को बायो-बबल का प्रोटोकॉल टोड़ने के चलते पीसीबी (PCB) ने ये सजा दी है. पीएसएल के लिए खिलाड़ियों को पाकिस्तान से 26 मई को अबू धाबी जाना है. 


दिखाई पुरानी कोविड रिपोर्ट


बता दें कि खिलाड़ियों को RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर टीम होटल में आना था, ये रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. नसीम (Naseem Shah) जो रिपोर्ट लेकर होटल पहुंचे वो 18 मई की थी, जिसके बाद उन्हें होटल के बाकी खिलाड़ियों से अगल कर दूसरे फ्लोर पर आइसोलेट कर दिया गया.


पीएसएल (PSL) के कमर्शियल डायरेक्ट बाबर हमीद ने कहा, 'नसीम को इस बड़े इवेंट रिलीज कर के पीसीबी गर्व महसूस नहीं कर रहा है. लेकिन अगर हम इस उलंघ्घन को नजरअंदाज करेंगे तो हम पूरे टूर्नामेंट को जोखिम में डाल देंगे.'


पीएसएल के बाद आईपीएल भी स्थगित 


मार्च में बायो-बबल के अंदर खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीएसएल को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद भारत में होने वाले आईपीएल 2021 को भी बायो-बबल में कोरोना मामले आने के बाद बीच में ही रोक दिया गया. अब इस बड़ी लीग को सितंबर में करवाने की कोशिश है.