Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में तैयारियां जोरो पर हैं. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार के बीच मेगा इवेंट के लिए सेलेक्टर्स माथापच्ची कर रहे हैं. लेकिन बेस्ट 15 तैयार करने के लिए बीसीसीआई घातक गेंदबाज के इंतजार में है. यूं तो मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे युवा स्टार रडार में हैं, लेकिन सवाल ये है कि बुमराह के साथ इंजरी कंसर्न रहता है तो टीम इंडिया की बागडोर कौन संभालेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजर्ड हुए बुमराह


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी मुकाबले में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की ऐंठन के चलते मुकाबले के बीच से चले गए. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी इंजरी ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है. उनकी फिटनेस पर अभी तक ऐसा कोई अपडेट नहीं है कि उनकी वापसी कब तक होगी. ऐसे में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का टीम इंडिया में होना और भी जरूरी हो जाता है. 


गेंदबाजी से कहर बरपाते हैं शमी


वनडे वर्ल्ड कप 2023 से शमी का इंतजार सभी को है. इंजरी के चलते वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हो गए थे. लेकिन अब वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 2 महीने पहले घरेलू क्रिकेट में शमी ने वापसी की थी, लेकिन घुटने में सूजन के चलते एक बार फिर परेशानी में आए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जनवरी के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शमी की वापसी हो सकती है. बुमराह फिलहाल इस सीरीज से दूर रहेंगे, लेकिन 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का इंतजार सभी को रहेगा. 


ये भी पढ़ें... पाकिस्तान का हो जाएगा बंटाधार, कहीं छिन न जाए मेजबानी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम अभी भी नहीं तैयार


क्यों जरूरी हैं शमी?


शमी फिलहाल एनसीए में हैं और उनपर हर समय फिजियो की नजर है. यदि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में फिट नहीं होते हैं तो शमी की मौजूदगी अहम होगी. पॉवरप्ले में शमी विरोधी टीम को बैकफुट पर ढकेलने की क्षमता रखते हैं. उनका अनुभव उन्हें और भी घातक बना देता है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने गुच्छों में विकेट लेकर बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया था.