Champions Trophy 2025 Pakistan: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान को मनाने की कोशिश कर रहा है. आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड सदस्य बढ़े हुए वित्तीय प्रोत्साहन के वादे के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान अभी भी पहले की तरह अकेले ही मेजबानी करना चाह रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेड्यूल का नहीं हो पाया ऐलान


भारत द्वारा आईसीसी को इस आयोजन के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता की सूचना देने के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा में विलंब हो रहा है. आईसीसी इस जटिल मुद्दे का समाधान ढूंढने के लिए मंगलवार को अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाने वाली है.


हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं पीसीबी


इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने पीटीआई से कहा, ''पीसीबी ने कड़ा रुख अपनाया है और हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करना चाहता है. इसलिए अब गतिरोध को समाप्त करने के लिए उन्हें अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश की जा रही है. संभावना है कि कल (मंगलवार) तक बोर्ड प्रतिनिधियों की वर्चुअल चर्चा के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और प्ररूप को लेकर चीजें काफी हद तक साफ हो जाएंगी.''


ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को पीटकर 'नंबर-1' बना भारत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का बदला समीकरण


पीसीबी ने दिया ये तर्क


इस सूत्र ने कहा कि पीसीबी को भारत के मैचों को यूएई में खेलने की अनुमति देने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा है. भारत अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा. उन्होंने कहा, ''पीसीबी ने अब तक ऐसे सभी कदमों का विरोध किया है और इस बात पर जोर दिया है कि यदि भारत पाकिस्तान में खेलने को इच्छुक नहीं है तो यह उनकी समस्या है क्योंकि भाग लेने वाले अन्य छह देशों को पाकिस्तान में खेलने में कोई समस्या नहीं है.''


ये भी पढ़ें: हीरो नहीं... सुपरहीरो, पर्थ में इन 4 धुरंधरों की वजह से जीता भारत, कंगारू हो गए ढेर


लाहौर में पाकिस्तान से खेले भारत


सूत्र ने कहा, ''पीसीबी इस बात पर जोर दे रहा है कि अगर हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच और फाइनल लाहौर में खेले जाए. जाहिर है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस पर सहमत नहीं होगा. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेलना चाहता है.'' पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अब तक कार्यक्रम की घोषणा में देरी पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन उन्होंने हाइब्रिड मॉडल को नकारते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.