Saeed Anwar Birthday, On this Day: पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं. आज सईद अनवर अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. सईद अनवर 1990 के दशक में एशिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज माने जाते थे. बाएं हाथ के इस बैटर ने अपने करियर में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं. 2001 का मुल्तान टेस्ट इस सलामी बल्लेबाज के लिए आखिरी टेस्ट साबित हुआ. इस मैच के दौरान उन्हें एक बुरी खबर मिली थी, जिसने उनके करियर पर काफी असर डाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Live मैच में मिली थी बेटी की मौत की खबर


सईद अनवर का जन्म 6 सितंबर 1968 को पाकिस्तान में हुआ था. सईद ने साल 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. अनवर ने करीब 15 साल तक वनडे क्रिकेट में तहलका मचाया है. लेकिन साल 2001 में सईद अनवर (Saeed Anwar) की बेटी का निधन हो गया था, जिसने उनको पूरी तरह तोड़ दिया था. बांग्लादेश की टीम उस समय पाकिस्तान के दौरे पर थी. मुल्तान में पहला मैच 29 अगस्त को शुरू हुआ था. इस मैच में अनवर ने पहली पारी में शतक जमाया था और पाकिस्तान ने ये मैच पारी और 264 रनों से जीता था. इस टेस्ट के दौरान उनकी साढ़े तीन साल की बेटी बिस्माह की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. जिसके बाद वह लाहौर लौट गए. इसके बाद उन्होंने फिर कभी टेस्ट मैच नहीं खेले.



साल 2003 में किया संन्यास का ऐलान


सईद अनवर की बेटी बिस्माह का निधन सिर्फ साढ़े तीन साल में उम्र में हुआ. अनवर इस घटना से बेहद टूट गए. उनका झुकाव धर्म की ओर हो गया और वह इस्लाम के प्रचार-प्रसार में लग गए. हालांकि उन्होंने इसके बाद भी खेलना जारी रखा. बेटी के निधन के बाद वह वनडे टीम से भी अंदर-बाहर होते रहे. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 में भारत के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर 101 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपना शतक दिवंगत बेटी को समर्पित किया. लेकिन वह टीम में नजरअंदाज किए जाने लगे और इसी कारण उन्होंने अगस्त 2003 में क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया.


भारतीय टीम के खिलाफ खेली ऐतिहासिक पारी


21 मई 1997 को सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 194 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी जो सभी क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगी. सईद अनवर के 194 रनों का रिकॉर्ड 13 साल तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका था. अगर सईद अनवर आउट न होते तो वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले  दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते. भारत के ही खिलाफ सईद अनवर ने 146 गेंदों पर 5 छक्कों और 22 चौकों की मदद से 194 रन बनाए थे. ये मैच भी भारतीय टीम हार गई थी. सईद अनवर (Saeed Anwar) को इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने आउट किया था. जिन्होंने 2010 में वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था.


सईद अनवर का इंटरनेशनल करियर


सईद अनवर (Saeed Anwar) ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट में 45.52 की औसत से 4052 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 25 अर्धशतक जड़े. जबकि 247 वनडे में उन्होंने 39.21 की औसत से 8824 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 20 शतक और 43 अर्धशतक जमाए.