IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन बड़े नामों की होड़ देखने को मिली और इन प्लेयर्स पर खूब पैसे लुटाए. लेकिन दूसरे दिन कुछ ऐसे युवा प्लेयर्स के लिए जैकपॉट खुल गया जिनका नाम शायद ही किसी ने सुना हो. उन्हें में से एक प्रियांश आर्य भी हैं, जिन्हें मोटी रकम में पंजाब ने खरीदकर बड़ा तोहफा दे दिया है. जब पंजाब ने 3.80 करोड़ रुपये देकर खरीदा तो सभी के जहन में एक ही सवाल था कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी? आईए जानते हैं कि प्रियांश आर्या कौन हैं और कैसे पंजाब किंग्स के रेडार में आ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं प्रियांश आर्या? 


23 साल के प्रियांश आर्या का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने दिल्ली टी20 लीग में अपने शतक से खलबली मचा डाली थी. इस खिलाड़ी ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ महज 40 गेंद में शतक ठोक डाला था. युवा खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में महज 6 गेंद में 6 छक्के ठोकने का कारनामा किया. प्रियांश साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम का हिस्सा थे, तूफानी शतक का फायदा उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में देखने को मिला है.


50 गेंद में ठोक डाले थे 120 रन


प्रियांश आर्या ने महज 50 गेंद में 120 रन की पारी खेली थी. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रियांश का नाम आते ही होड़ मच गई. 17वें सीजन में यदि प्रियांश को डेब्यू करने का मौका मिलता है तो ये सीजन इस खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि प्रियांश इस सीजन कुछ कारनामा करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 


ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: RR ने CSK से छीना पेसर.. तो धोनी की टीम का बड़ा दांव, 10 विकेट लेने वाले बॉलर पर लुटाए करोड़ों


MI और दिल्ली ने भी लगाया था दांव


प्रियांश आर्या पर मुंबई और दिल्ली की टीमों ने भी दांव लगाया था. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. 30 लाख के बेस प्राइज के साथ प्रियांश ऑक्शन का हिस्सा बने थे, लेकिन तीन टीमों की टक्कर ने उन्हें तकरीबन 4 करोड़ तक पहुंचा दिया. उन्हें अपनी टीम में शामिल कर प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं.