IND vs NZ: वानखेड़े में चला जडेजा का जादू, पंजा खोल ईशांत-जहीर का रिकॉर्ड तोड़ा, एलीट क्लब में एंट्री
IND vs NZ 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन पंजा खोला. इस 5 विकेट हॉल के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा. जडेजा एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं.
Ravindra Jadeja Milestone: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले ही दिन 235 रन पर ढेर हो गई. इसमें जडेजा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने पंजा खोलते हुए कीवी बल्लेबाजों को चलता किया. अपने इस प्रदर्शन के साथ ही जडेजा ने ईशांत शर्मा और जहीर खान का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया और स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं.
जडेजा की फिरकी का चला जादू
जडेजा को इस पारी के अपने पहले 11 ओवर में की सफलता नहीं मिली, लेकिन अपने 12वें ओवर में इस स्टार ने एक के बाद एक दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने सेट होकर बैटिंग कर रहे विल यंग का बड़ा विकेट लिया. इसके बाद पारी का 61वां ओवर लेकर आए जडेजा ने फिर 2 विकेट झटक लिए. ऐसे करके उन्होंने अपने 22 ओवर के स्पेल के दौरान 65 रन देकर 5 विकेट लिए. जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में यह 14वां 5 विकेट हॉल है.
ईशांत-जहीर का रिकॉर्ड तोड़ा
जडेजा ने तीसरा विकेट लेने के साथ ही भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ईशांत शर्मा और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ईशांत शर्मा और जहीर खान, दोनों ने ही टेस्ट में 311 विकेट चटकाए हैं. जडेजा के नाम अब 314 टेस्ट विकेट हो गए हैं. इसके अलावा जडेजा ने टॉप-5 क्लब में भी एंट्री कर ली है. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर
अनिल कुंबले - 619
रविचंद्रन अश्विन - 533
कपिल देव - 434
हरभजन सिंह - 417
रवींद्र जडेजा - 414
हाल ही में नाम की थी ये उपलब्धि
मौजूदा सीरीज में जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि भी नाम की. वह 3000 रन और 300 विकेट का आंकड़ा हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. यह उपलब्धि पहले कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ने हासिल की थी. जडेजा इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.