VIDEO : टूटकर बिखरी RCB... भारी मन से विराट बोले - `थैंक यू`, ऐसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल
राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को 4 विकेट से रौंदकर एक बार फिर उसका ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर कर दिया. इस हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ी मायूस नजर आए. फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया प्लेफॉर्म से एक वीडियो शेयर किया गया है.
RCB Dressing Room Video : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का सपना अभी भी सपना ही है. आईपीएल 2024 की खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी करते हुए कोहली एंड कंपनी ने प्लेऑफ का टिकट कटाया, लेकिन इस बार भी टीम प्लेऑफ में पहुंचते ही बाहर हो गई. राजस्थान रॉयल्स ने उसे एलिमिनेटर मैच में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस हार से खिलाड़ियो और करोड़ों फैंस सबका दिल टूटा. कप्तान फाफ डु प्लेसी से लेकर विराट कोहली तक के चेहरे पर हताशा साफ झलक रही थी. आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार के बाद खिलाड़ी मायूस दिखाई दे रहे हैं.
आरसीबी ने शेयर किया वीडियो
आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दुर्भाग्य से, आईपीएल2024 में हमारा यादगार सफर समाप्त हो गया. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और फैंस को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.' इस वीडियो में कोहली फैंस को लगातार सपोर्ट करते के लिए थैंक यू कहते नजर आए. ग्लेन मैक्सवेल अपने प्रदर्शन से नाखुश दिखे. कई खिलाड़ी हताशा से भरे दिखे. कप्तान फाफ ने कहा आखिरी 6 मैच बेहद ही स्पेशल रहे.
कोहली ने कही ये बात
कोहली ने कहा, 'सीजन का पहला हाफ हमारे लिए बेहद खराब रहा. प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बेहद स्पेशल लम्हा था. इस टीम के सभी खिलाड़ियो से बहुत मेहनत की. हम जैसा खेलना चाहते वैसा ही खेले.' दिनेश कार्तिक ने भी कहा, 'लगातार 6 मैच जीतकर हमें लगा कि यह शायद हमारा सीजन है, लेकिन स्पोर्ट्स में कभी कुछ भी हो सकता है.' कार्तिक ने आगे कहा, 'बैटर, फील्डर्स और बॉलर्स ने अंत तक लड़ाई लड़ी. आरसीबी के लिए यह बेहद स्पेशल सीजन रहा.'
फैंस को कहा थैंक यू
कोहली ने फैंस को लेकर कहा, 'हर सीजन हमें फैंस से भरपूर प्यार और सपोर्ट देखने को मिलता है. इस सीजन भी वैसा ही रहा. बिल्कुल भी कुछ अलग नहीं था. हम बहुत थैंकफुल हैं कि इतना प्यार फैंस से मिल रहा है. इतनी बड़ी संख्या सपोर्ट मिला, सिर्फ बेंगलूरु ही नहीं बल्कि पूरे देश में जहां भी हम खेले. आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया इतना सपोर्ट करने के लिए.'