नई दिल्ली :  दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को शर्मिदगी उठानी पड़ी जब रविवार को उसकी आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीसीसीआई.टीवी बंद हो गई. बोर्ड की वेबसाइट रविवार की शाम तक काम चालू नहीं हो पायी थी और सबसे शर्मनाक स्थिति यह थी कि ऐसा तब हुआ जबकि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दूसरा वनडे खेल रही थी. और बोर्ड के ट्विटर पेज पर इस वेबसाइट को लिंक किया गया है, जहां से मैच की सभी अपडेट की जा रही थीं.बीसीसीआई वेबसाइट भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के अलावा घरेलू क्रिकेट से जुड़ा डाटा मुहैया कराने के अहम स्रोत है. साइट पर बोर्ड से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी दिये जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेटर्स की फोटो, वीडियो के लिए भी दर्शक इस वेबसाइट का रुख करते थे लेकिन रविवार से साइट का पेज खुलना बंद हो गया था. रविवार को ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे मैच ने आग में घी का काम कर दिया. और बीसीसीआई को चारों तरफ शर्मिंदगी उठानी पड़ी.


 आदित्य वर्मा ने BCCI पर लगाया बिहार के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप


इंटरनेट पर www.bcci.tv नाम की इस वेबसाइट पर भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से जुड़े वीडिया, प्रेस ब्रीफिंग और फोटो मौजूद थे लेकिन रविवार को ये वेबसाइट खुल ही नहीं रही थी. इसी घटना की वजह से सब जगह यह संदेश गया कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अपनी आधिकारिक वेबसाइट का डोमेन रिन्यू कराने में सक्षम नहीं है, जिससे अब बोर्ड की वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया. वहीं इसके साथ ही अबडेट होने वाला ट्विवट अकाउंट पर भी पुरानी तस्वीरें दिख रहीं थी. 


गौरतलब है कि बेबसाइट का डोमेन नेम रजिस्टर करना पड़ता है. जिसकी एक निश्चित समय के लिए वैधता होती है और उस अवधि के बाद उस डोमेन को रीन्यू करना पड़ता है. इस डोमेन के आगे शब्द, अक्षर और अन्य चिन्ह जोड़कर ही यूआरएल बनाए जाते है. जिससे की सारी दुनिया के वेबपेजों में उनकी एक खास पहचान होती हैं जिससे कि वे यूआरएल के अथाह सागर में पहचाने जाते है.  बीसीसीआई का डोमेन दो फरवरी 2006 से दो फरवरी 2019 तक वैध था. इसको अपडेट करने की तिथि हालांकि तीन फरवरी 2018 थी. समय पर ऐसा न हो पाने की वजह से वेबसाइट पंजीकरण करवाने वाली रजिस्टर.काम और नेमजेट.काम ने इस डोमेन नाम का सार्वजनिक बोली के लिये रख दिया था और उसे अब तक सात बोली मिल गईं जिनमें सबसे बड़ी बोली 270 डालर की थी. 


INDvsSA, Centurion ODI Analysis : भारत की जीत से ज्यादा दक्षिण अफ्रीका की हार


हाल ही में दुनिया के सबसे शक्तिशाली बोर्ड ने सितंबर में 2.55 बिलियन डालर में स्टार स्पोर्ट्स को आईपीएल के मीडिया अधिकार बेचे थे. इसके अलावा बोर्ड को आईसीसी से सर्वाधिक 405 मिलियन डालर राजस्व भी मिलता है.


 वेब साइट का समय पर रीन्यू न होने कोई विरली घटना नहीं है. ऐसा होता ही रहता है लेकिन रविवार को ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. ऐसे मैच के दौरान ही क्रिकेट बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट सबसे ज्यादा देखी जाती है.  यही वजह है कि इस बात का इतना ‘शोर’ मच गया.