Rishabh Pant Injury Update, Medical Bulletin : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. देहरादून के मैक्स अस्पताल की ओर से उनके दिमाग और स्पाइनल कोर्ड की एमआरआई रिपोर्ट जारी की गई है. इसके अलावा मेडिकल बुलेटिन में भी उनकी चोट से जुड़ी जानकारी शेयर की गई है. शुक्रवार सुबह उत्तराखंड में रुड़की के पास भयानक कार एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MRI रिपोर्ट सामान्य


पंत के 'ब्रेन' और 'स्पाइनल कोर्ड' यानी दिमाग और रीढ़ का एमआरआई स्कैन किया गया है. अस्पताल की ओर से इसकी रिपोर्ट जारी की गई है. फैंस के लिए हालांकि चिंता की बात नहीं है. पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई के नतीजे सामान्य हैं. हालांकि उन्होंने अपने चेहरे की चोट, घाव और खरोंचों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई है. 


कई जगह चोट


कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को कई जगह चोटें आई हैं. दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कल यानी शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है. देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें 'घुटने के ऊपर स्प्लिंटेज (संदिग्ध दाहिने घुटने के लिगामेंट की चोट के लिए) और दाहिने टखने के लिगामेंट की चोट के लिए' दिया है. अस्पताल द्वारा शुक्रवार शाम को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि पंत की हालत स्थिर है और वह पूरी तरह होश में हैं.


मेडिकल बुलेटिन जारी


अस्पताल की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पंत के दाहिने हाथ और पैर पर कई खरोंच के निशान थे. माथे पर और आंख के पास घाव थे. इसके अलावा पीठ पर कई खरोंच के निशान भी थे. हादसा शुक्रवार तड़के हुआ, जब पंत कार से रुड़की में अपने घर मां से मिलने जा रहे थे. वह अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही रुड़की में हादसे का शिकार हो गए.


हादसे के बाद होश में थे पंत 


बताया जा रहा है कि उनकी कार, जो दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. बाद में उसमें आग लग गई. पंत को शुरू में एक स्थानीय अस्पताल - सक्षम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर - ले जाया गया. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाने से पहले चोटों के लिए इलाज किया गया था. वह सुबह करीब छह बजे अस्पताल पहुंचे थे.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं