IND vs BAN : 20 महीने बाद मैदान पर उतरते ही पंत तोड़ेंगे गांगुली-कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट में करेंगे ये करिशमा!
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत भी खेलते नजर आएंगे, जो 20 महीने के लंबे समय बार रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे. वापसी करते हुए अपने पहले टेस्ट मैच में पंत कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
Rishabh Pant Records : भारत और बांग्लादेश के बीच इसी महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत भी खेलते नजर आएंगे, जो 20 महीने के लंबे समय बार रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे. वापसी करते हुए अपने पहले टेस्ट मैच में पंत भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली और कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. पंत इस रिकॉर्ड को तोड़ने से ज्यादा दूर नहीं हैं. दलीप ट्रॉफी 2024 में खेले मैच में पंत बल्ले से शानदार लय में नजर आए थे, जब उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया.
पंत करेंगे करिशमा!
ऋषभ पंत का बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेलना तय है. वह इस मुकाबले में छक्के बरसाते नजर आए तो कपिल देव और सौरव गांगुली का एक टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ देंगे. दरअसल, ऋषभ पंत टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में कपिल देव और गांगुली को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं. वह इससे चंद शॉट दूर हैं. पंत अब तक के अपने टेस्ट करियर में 55 छक्के ठोक चुके हैं. गांगुली से आगे निकलने के लिए उन्हें तीन सिक्स और कपिल देव से आगे निकलने के लिए पंत को 7 सिक्स की जरूरत है. अगर ऐसा हुआ तो पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में छठे नंबर पर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें : 'टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी..' पूर्व स्पिनर ने खोली देश की पोल, खुद दी ये सलाह
दिसंबर 2022 के बाद खेलेंगे पहला मैच
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले थे. इसके बाद हुए भयनक कार एक्सीडेंट के बाद से यह स्टार बल्लेबाज क्रिकेट से दूर रहा, जिसके बाद इसी साल आईपीएल से वापसी की. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और अब रेड बॉल क्रिकेट में भी धमाल मचाने को तैयार हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. पंत से फैंस को भी बड़ी उम्मीदें होंगी. वह बल्ले के अलावा विकेटकीपिंग करते हुए भी कमाल की स्टंपिंग या कैच लपकते दिखाए देते हैं.
ये भी पढ़ें : दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने दिखाया प्रचंड फॉर्म, सरप्राइज एंट्री कर जड़ा तूफानी शतक
पंत का टेस्ट करियर
इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के अब तक के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 33 मुकाबले खेलते हुए 56 पारियों में 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने नाबाद 159 रन के बेस्ट स्कोर के साथ-साथ 5 शतक और 11 अर्धशतक भी ठोके हैं. विकेटकीपिंग करते हुए इस फॉर्मेट में वह 119 कैच और 14 स्टंपिंग भी कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इस क्रिकेटर ने 2 टेस्ट मैच खेलते हुए 148 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 93 रन का है. एक बार अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे हैं.