World Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनोखा 'तिहरा शतक' ठोक दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास


भारत के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्कों के महारिकॉर्ड को छू लिया है. खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर अपने 303 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 303 छक्के, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 182 छक्के और टेस्ट क्रिकेट में 77 छक्के ठोके हैं.


वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज


1. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 351 (369 पारी)


2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 331 (294 पारी)


3. रोहित शर्मा (भारत) - 303* (246 पारी)


रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के 


रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कुल सबसे ज्यादा 562 छक्के पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 553 छक्के जमाए थे.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज     


1. रोहित शर्मा (भारत) - 562 छक्के


2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 553 छक्के


3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 476 छक्के


4. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) - 398 छक्के


5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 383 छक्के


6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 359 छक्के