Rohit Sharma: आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. अब सभी की नजरें टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है. मेगा टूर्नामेंट से पहले आईपीएल में उन प्लेयर्स पर सभी का फोकस था जिनका चयन टीम इंडिया में हुआ है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी चिंता जताई जा रही थी जिसकी वजह थी उनकी फॉर्म. भले ही आईपीएल में हिटमैन ने एक शतक जमाया हो लेकिन वह आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा अपने रंग में आ चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने ठोकी फिफ्टी


मुंबई और लखनऊ की टीमें आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. दोनों टीमें टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला खेलने वानखेड़े में उतरी. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. लखनऊ की तरफ से शानदार बल्लेबाजी हुई और स्कोरबोर्ड पर 214 रन दिखे. विशाल स्कोर देखने के बाद रोहित शर्मा गेंदबाजों पर टूट पड़े. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली और फैंस की टेंशन खत्म कर दी है. हिटमैन ने 38 गेंद में 68 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 
 
हार्दिक-सूर्या फेल


टी20 वर्ल्ड कप में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है. हार्दिक इस सीजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. उनकी फॉर्म सवालिया निशान बनी हुई है. बतौर कप्तान भी उन्हें आईपीएल 2024 में काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी. इसके अलावा सूर्या भी पिछले कुछ मैच फेल नजर आए. हालांकि, उन्होंने इस सीजन 11 मैच में 3 फिफ्टी और एक शतक ठोका है. आईपीएल के आखिरी मैच में भी सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि हार्दिक पांड्या ने महज 16 रन बनाए. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.


रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान