USA vs SA: टी20 वर्ल्ड कप मे सुपर-8 का पहला मैच बेहद रोमांचक रहा. साउथ अफ्रीका और यूएसए में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में अफ्रीकी टीम ने जीत के साथ सुपर-8 का आगाज किया. साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली जबकि यूएसए की तरफ से गौस का बल्ला बोला.
Trending Photos
T20 World Cup 2024 Super 8 USA vs SA Live Score: टी20 वर्ल्ड कप मे सुपर-8 का पहला मैच बेहद रोमांचक रहा. साउथ अफ्रीका और यूएसए में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में अफ्रीकी टीम ने जीत के साथ सुपर-8 का आगाज किया. साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली जबकि यूएसए की तरफ से गौस का बल्ला बोला. मारक्रम और डि कॉक के बीच शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने यूएसए के सामने 195 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में यूएसए की टीम 18 रन पीछे रह गई. अफ्रीकी टीम की तरफ से रबाडा ने 3 विकेट अपने नाम किए.
साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने 40 गेंद में ताबड़तोड़ 74 रन ठोके, जिसमें 7 छक्के और 5 छक्के शामिल थे. वहीं, यूएसए के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू गौस ने 47 गेंद में 80 रन ठोके जिसमें 5 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. ऑलराउंडर हरमीत सिंह ने भी 38 रन ठोक अफ्रीका की सांसे अटका दी थी. लेकिन अंत में अफ्रीका की जीत हुई.