Sanju Samson RR vs GT: आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद तक पहुंचे मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए. गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन सदमे में चले गए और वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे. उन्होंने गेंदबाजों को हार का कसूरवार बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार के बाद बोल नहीं पा रहे थे सैमसन


संजू सैमसन से मैच समाप्त होने के बाद पूछा गया कि आप पारी के किस मोड़ पर हारे? इस पर राजस्थान के कप्तान ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम मैच के आखिरी गेंद पर मुकाबले में हारे हैं." सैमसन ने बल्लेबाजी में किया. वह 38 गेंद पर 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सैमसन ने आगे कहा, "इस समय बोलना काफी मुश्किल है. टूर्नामेंट में सबसे कठिन काम तब होता है जब कोई कप्तान गेम हार जाता है और उसे बताना होता है कि मैच कहां हारा. जब भावनाएं उतर जाएंगी तो मैं स्पष्ट रूप से बता पाऊंगा.''


ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ कैसा है मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड?


हमें सीखना होगा: सैमसन


सैमसन ने आगे कहा, ''गुजरात टाइटंस को जीत का श्रेय देना होगा. यही इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है. हमें सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि 180 के आसपास का स्कोर लड़ने लायक होगा. मुझे लगा कि 196 एक विजयी स्कोर था. ओस नहीं होने पर हमारी गेंदबाजी लाइनअप को यह करना चाहिए था.''


ये भी पढ़ें: ​Nitish Reddy: क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी थी नौकरी...आइडल हैं विराट, रोचक है फ्यूचर सुपरस्टार की कहानी


राजस्थान को मिली पहली हार


राजस्थान को 5 मैच में पहली हार मिली है. इससे पहले उसने सभी चार मैचों में जीत हासिल की थी.  राजस्थान ने लखनऊ सुपर जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. दूसरी ओर, गुजरात को 6 मैच में सिर्फ तीसरी जीत मिली है. उसने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद अब राजस्थान को हराया है. गुजरात को पहली बार इस सीजन में विपक्षी टीम के मैदान पर जीत मिली है.