नई दिल्ली: भारत में यह समय कुश्ती के खेल के लिए अब तक का सबसे अच्छा दौर चल रहा है. इससे पहले भारतीय कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में रुस्तम-ए-हिंद के नाम से मशहूर दारा सिंह का खास योगदान रहा है. अब दारा सिंह पर एक कॉमिक बुक रीलीज हुई है. दारा सिंह पर कॉमिक बुक भारत के स्टार पावर लिफ्टर गौरव शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सोमवार को रिलीज की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस किताब का नाम 'द एपिक जर्नी ऑफ द ग्रेट दारा सिंह' रखा गया है. यह किताब वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट में भारत के पहले पहलवान के रूप में खास मुकाम बनाने वाले दारा सिंह के जीवन के सफर और संघर्ष को बताएगी. कॉमिक बुक में दारा सिंह की मशहूर कुश्तियों के बारे में बताया गया है. गौरव ने इस मौके पर आईएएनएस से कहा, "मुझे उम्मीद है कि सभी आयु वर्ग के लोग इसे पसंद करेंगे. दारा सिंह एक महान शख्स थे. मैं उनसे एक बार मिला था और उन्होंने मुझे फिटनेस को लेकर सलाह दी थी."



गौरव ने 17 साल की उम्र से पावरलिफ्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने बीते साल यूरोपियन चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. उन्होंने 240 किलोग्राम भार उठा कर नया विश्व रिकार्ड बनाया था. लेखक के अनुसार, किताब की कहानी बैटमैन, सुपरमैन, कैप्टेन अमेरिका और वंडर वुमन के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपनी अच्छी और असाधारण शक्तियों का उपयोग कर हमें प्रोत्साहित करते हैं. लेखक ने कहा कि किताब में एक वास्तविक इंसान की कहानी है जो अपने समर्पण और कठिन परिश्रम से खुद को भारत के गौरव के रूप में उभारता है.


उन्होंने कहा, "यह बहादुरी और ईमानदारी से चुनौतियों पर विजय पाने, उन पर संदेह करने वालों को गलत साबित करने और जरूरतमंदों को मदद की पेशकश करने की कहानी है. यह दारा सिंह की कहानी है. दारा सिंह के उनके जीवन में लिए गए बहादुरी भरे और दमदार निर्णय इस कहानी को प्रेरक बनाते हैं." लांच कार्यक्रम यहां ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में हुआ.


हर किसी के लिए प्रेरणा थे दारा सिंह
कॉमिक्स की लॉन्चिंग से पहले बिंदू ने एक बयान में कहा था, "पुस्तक मेरे पिता दारा सिंह को असल जीवन के सुपरहीरो के रूप में पेश करेगी जो एक विश्व कुश्ती चैंपियन और हर किसी के लिए प्रेरणा थे." उन्होंने कहा था, "इस किताब का उद्देश्य दुनिया के सामने रुस्तम-ए-हिंद के छिपे हुए पहलुओं को पेश करना है, जिसमें लोगों को रेसलिंग रिंग के अंदर दारा सिंह की आक्रामक व बाहर की दुनिया में अनुशासन और विनम्र व्यवहार जैसी चीजें जानने का मौका मिलेगा."


(इनपुट आईएएनएस)