Asia Cup: संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने दिया बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की वजह से काटा टीम से पत्ता
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होने जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को इस टूर्नामेंट की टीम से ड्रॉप किया गया है.
Team India Asia Cup 2023: 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेला जाएगा. एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कभी भी किया जा चुका है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं. बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है.
इस खिलाड़ी ने काटा संजू सैमसन का पत्ता
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में दो विकेटकीपर्स को शामिल किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी के बाद संजू सैमसन का एशिया कप स्क्वॉड से पत्ता कटा है. वेस्टइंडीज के दौरे पर संजू सैमसन के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह चूक गए. वेस्टइंडीज के दौरे पर संजू सैमसन ने 2 वनडे मैचों में केवल 1 और 51 रन ही बनाए. वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज के बाद खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी संजू सैमसन पस्त नजर आए. संजू सैमसन ने खराब प्रदर्शन करते हुए तीन टी20 मैचों में 12, 7 और 13 के स्कोर बनाए. हालांकि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 40 रन की पारी खेली.
ये खिलाड़ी होगा बैकअप विकेटकीपर
इस टूर्नामेंट में राहुल मुख्य विकेटकीपर होंगे, वहीं ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के दौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर बैकअप खिलाड़ी स्क्वॉड में जगह मिली है.
एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).