IND vs AUS: सरफराज की एक हरकत और हंसते-हंसते लोटपोट हुए विराट-पंत, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रही हैं.
Sarfaraz Khan Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. पांच टेस्ट मैचों की इस बड़ी सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रही हैं. भारतीय टीम की प्रैक्टिस के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सरफराज खान ने कुछ ऐसा किया, जिसके देखकर विराट कोहली और ऋषभ पंत की हंसी छूट पड़ी. दोनों हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
सरफराज ने क्या कर दिया?
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम कड़े अभ्यास सत्र में व्यस्त है. भारत के अभ्यास सत्र ने उस समय हंसी के गुब्बारे फूट पड़े जब सरफराज खान ने फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान एक अनोखे कैच से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. भारत के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को कैच करते देख पास खड़े विराट कोहली, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत अपनी हंसी नहीं रोक पाए. तीनों हंसी से लोटपोट हो गए. ऋषभ पंत तो मैदान पर ही लेट गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी
सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम मुसीबत में है. कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पर्थ टेस्ट मिस करने वाले हैं. वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का अंगूठे के फ्रैक्चर के चलते इस मैच में खेल पाना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में टीम की प्लेइंग-11 को लेकर टेंशन बढ़ी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो देवदत्त पडीक्कल की प्लेइंग-11 में एंट्री होने वाली है. हालांकि, टॉस के समय ही यह साफ हो पाएगा कि भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ पहले मैच में उतरेगा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. एडिलेड 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इसके बाद 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में शुरू होगा. पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी, 2025 को सिडनी में खेला जाएगा.