नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे (Pune) में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गंभीर चोट के शिकार हो गए. इसकी वजह से उनके आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर रहने का खतरा पैदा हो गया है.


फील्डिंग के वक्त लगी थी चोट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 मार्च को खेले गए वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधे की हड्डी खिसक गई थी. इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में जब श्रेयस ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के एक शॉट को रोकने की कोशिश में डाइव लगा दी थी, जिसके बाद ये हादसा हुआ.


 



 


यह भी पढ़ें- धोनी ने लॉन्च की CSK की नई जर्सी, तो रवींद्र जडेजा ने रख दी स्पेशल डिमांड


 


DC के मालिक ने जताया अफसोस


दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के को-ओनर पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की हालत के लिए काफी दुखी और निराश हूं, आप मजबूत बने रहें कप्तान. उम्मीद करता हूं कि आप बहुत जल्दी सेहदमंद हो जाएं. मुझे पूरा यकीन है कि आप और ज्यादा मजबूत बनकर उभरेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत को आपकी जरूरत है.'


 



पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होंगे अय्यर?


दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के को-ओनर के इस ट्वीट से ये इशारे मिल रहे हैं कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मैदान में जल्द वापसी की उम्मीदें कम है. पार्थ जिंदल (Parth Jindal) खुद चाहते हैं कि वो पूरी तरह सेहतमंद होकर वापसी करें ताकि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल हो पाएं.