India W vs West Indies W: भारतीय महिला टीम इन दिनों उतार-चढ़ाव से गुजर रही है. हाल ही में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. स्मृति मंधाना का बल्ला विदेश में खूब बोला लेकिन उससे भारत को कोई फायदा नहीं हुआ. एक बार फिर टीम इंडिया का वही हाल देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में फुस्स हो गईं.  मेहमान टीम ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से करारी हार दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैप्टन मंधाना ने दिखाया कमाल


पहले टी20 मैच में मंधाना की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में रौंद दिया था. लेकिन इस बार मंधाना की पारी भी काम नहीं आई. विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बैटिंग करने उतरी कैप्टन मंधाना ने पूरी जिम्मेदारी से प्रदर्शन किया और 41 गेंद में 62 रन की बेहतरीन पारी खेली. मंधाना से शानदार शुरुआत मिलने के बाद भी दूसरे छोर से ताश के पत्तों की तरह टीम बिखरती नजर आई. 


फ्लॉप हुईं जेमिमा


टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स फ्लॉप नजर आईं. छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरीं ऋचा घोष ने 32 रन बनाकर भारत की लाज बचाई और टीम के स्कोर को 159 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारत की तरफ से गेंदबाजी भी कुछ खास देखने को नहीं मिली और 9 विकेट से वेस्टइंडीज ने मुकाबला जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली है.


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: सिराज बनते हार के सबसे बड़े गुनहगार... बाल-बाल बचा भारत, गावस्कर ने भी लगाई क्लास


चमकी कप्तान हेली मैथ्यूज


वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने 47 गेंद में 17 चौके की मदद से 85 रन की नाबाद पारी खेली. उन्हें सलामी बल्लेबाज किआना जोसेफ (38) और शमैन कैंपबेल (नाबाद 29) का अच्छा साथ मिला. मेहमान टीम ने 26 गेंद रहते मुकाबले को अपने नाम किया. अब तीसरा टी20 निर्णायक होगा, जो 18 दिसंबर को खेला जाएगा.