नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को यहां फिरोज शाह कोटला मैदान में टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से कुछ अहम टिप्स लिए और उन्होंने टीम के सलाहकार सौरभ गांगुली से भी लंबी बातचीत की. शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में धवन की भूमिका अहम रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांगुली ने कहा कि यह एक साधारण बातचीत थी और उन्होंने धवन को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा, ना कि ज्यादा कुछ प्रयोग करने के लिए. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ मैचों में वह संघर्ष की स्थिति में नहीं थे. वह सिर्फ अलग तरीके से खेल रहे थे और कोलकाता के खिलाफ अलग तरह से खेलेंगे. मैंने नेट पर अभ्यास के बाद उनसे बातचीत की और उन्हें केवल एक सामान्य टी-20 मैच की तरह खेलने को कहा और आक्रामक क्रिकेट खेलने को भी कहा."


IPL 2019: चेन्नई से हार के बाद अपने बल्लेबाजों के बचाव में उतरे श्रेयस अय्यर

कोलकाता के बल्लेबाज आंद्रे रसेल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह दिल्ली के लिए खतरा बन सकते हैं.


IPL 2019, MIvDC: दिल्ली ने मुंबई को दी करारी शिकस्त, ऋषभ पंत ने ठोके 78 रन

गांगुली ने रसेल को लेकर कहा, "निश्चित रूप से वह शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और हमारे किसी एक गेंदबाज का भी उनके खिलाफ अच्छा मैच हो सकता है. इसलिए देखिए क्या होता है."