IPL 2019: चेन्नई से हार के बाद अपने बल्लेबाजों के बचाव में उतरे श्रेयस अय्यर
चेन्नई ने दिल्ली को करीबी मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आईपीएल की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के पांचवें मैच में मंगलवार को 6 विकेट से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया है. अय्यर ने मैच के बाद कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था. हमने पहले भी यहां कुछ मैच खेले हैं. मुझे पता था कि यह विकेट धीमा होने वाला है और यह धीमा हो भी रहा था. इसी वजह से हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया."