IPL 2019: चेन्नई से हार के बाद अपने बल्लेबाजों के बचाव में उतरे श्रेयस अय्यर
Advertisement
trendingNow1509903

IPL 2019: चेन्नई से हार के बाद अपने बल्लेबाजों के बचाव में उतरे श्रेयस अय्यर

चेन्नई ने दिल्ली को करीबी मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है.

दिल्ली के कप्तान श्रेयर अय्यर और चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: आईपीएल की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के पांचवें मैच में मंगलवार को 6 विकेट से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया है. अय्यर ने मैच के बाद कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था. हमने पहले भी यहां कुछ मैच खेले हैं. मुझे पता था कि यह विकेट धीमा होने वाला है और यह धीमा हो भी रहा था. इसी वजह से हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया."

चेन्नई ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन पर रोक दिया और फिर 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL 12, CSKvDC: करीबी मुकाबले में चेन्नई की जीत, दिल्ली को 6 विकेट से हराया
दिल्ली के कप्तान ने कहा, "हमने 10-15 रन कम बनाए. लेकिन मैं इसके लिए बल्लेबाजों को दोष नहीं दूंगा. खेल में यह होता रहता है. ऐसी स्थिति में आप किसी को दोष नहीं दे सकते. इस मैच से हमें काफी सकारात्मक बातें सीखने को मिली है. हम मैच को अंत तक लेकर गए, इसलिए यह हमारे लिए सकारात्मक बात है."

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news