South Africa captain Temba Bavuma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होना है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. टूर्नामेंट में 28 दिनों में 45 मैच खेले जाएंगे. फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा, जहां चैंपियन का फैसला होगा. अब इसी बीच साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है. हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में किसी तरह की निराशा का माहौल नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने दिया ये बयान 


टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम के तौर पर हम ना तो काफी अच्छी स्थिति में है ना ही खराब स्थिति में. हम टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं. हम वर्ल्ड कप शुरू होने का इंतजार कर रहे है.’


टीम में है सकारात्मक माहौल 


टेम्बा बावुमा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो टीम में सकारात्मक माहौल है हम भारत से यहां आए हैं जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.’ कप्तान ने कहा, ‘मुझे हालांकि विश्वास है कि पूरे सत्र में एक टीम के तौर पर हमने जैसा प्रदर्शन किया है वैसा यहां भी कर सकते है.’


टीम से नहीं हैं ज्यादा उम्मीदें 


दक्षिण अफ्रीका ने कभी विश्व कप नहीं जीता है और कप्तान टेम्बा बावुमा को लगता है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है ऐसे में दबाव कम होगा. उन्होंने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हम से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम हर दिन जो कर सकते हैं वह करेंगे. इसके साथ ही हम खेल का लुत्फ भी उठाएंगे.’


इस खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री 


ऑलराउंडर प्रिटोरियस भारत दौरे पर अंगूठे में चोट लगने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा, ‘मार्को जेनसन हमारे लिए एक शानदार जुड़ाव है. वह अतिरिक्त गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम है. वह एक बाएं हाथ का विकल्प भी है जो हमारे गेंदबाजी आक्रमण में थोड़ी अधिक विविधता देता है. उसकी लंबाई के कारण गेंद को अच्छी उछाल मिलती है.’


(इनपुट: भाषा)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर