IND vs SL, 2023: श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने तीन जनवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए बुधवार को ऑलराउंडर दासुन शनाका की कप्तानी वाली 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की. बल्लेबाज कुशल मेंडिस और लेग स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को क्रमश: वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. श्रीलंका टीम में टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन अविष्का फर्नांडो की वापसी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने चुनी अपनी ये खतरनाक टीम


फर्नांडो ने श्रीलंका की ओर से पिछला मैच फरवरी में खेला था, जिसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टी20 और वनडे दोनों टीम में वापसी की है. श्रीलंका ने दाएं हाथ के अनकैप्ड बल्लेबाज नुवानिडू फर्नांडो को वनडे टीम में शामिल किया है, जिन्होंने 2022 लंका प्रीमियर लीग की आठ पारियों में 211 रन बनाए थे, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को केवल टी20 के लिए शामिल किया गया है.


टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन की हुई वापसी 


अविष्का फर्नांडो, जो 2022 लंका प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और फाइनल में प्लेयर आफ द मैच थे, चोट के कारण बाहर होने के बाद टीम में वापस आ गए हैं. सदीरा समरविक्रमा, जो प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और प्लेयर आफ द टूर्नामेंट थे, उनको भी टीम में चुना गया है.


3 जनवरी से शुरू होगा श्रीलंका का भारत दौरा 


पेस ऑलराउंडर चामिका करुणारत्ने दोनों टीमों में शामिल हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा श्रीलंका प्रीमियर लीग में 14 विकेट लेने के बाद टी20 के लिए चुने गए हैं, जो प्रतियोगिता में किसी श्रीलंकाई गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट है. श्रीलंका भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच मुंबई (3 जनवरी), पुणे (5 जनवरी) और राजकोट (7 जनवरी) में खेलेगा. इसके बाद तीन वनडे गुवाहाटी (10 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (15 जनवरी) में खेले जाएंगे.


श्रीलंका टीम


दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (वनडे उपकप्तान), भानुका राजपक्षे (केवल टी20), चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (टी20 उपकप्तान), एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे (केवल वनडे मैचों के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो (केवल वनडे मैचों के लिए), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा (केवल टी20).