नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के लिए  52 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है. रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपना योगदान दे और घरों में ही रहें.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरेश रैना से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 50 लाख रुपये की मदद देने की बात कही थी. सचिन ने 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इन दोनों के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पीवी. सिंधु गौतम गंभीर अपने-अपने तरीकों से इस लड़ाई में योगदान दे चुके हैं. 



बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी तरफ से पीएम रिलीफ फंड में 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है ताकि इस खतरनाक बीमारी से लड़ने में  मदद मिल सके. कई क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें क्योंकि इससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. 
 (इनपुट-आईएएनएस)