IND vs ENG: भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के हाथों पांचवें टेस्ट में मिली हार के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजों की नाकामी पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि पहले तीन दिन दबाव बनाने के बाद उन्होंने मैच पर से पकड़ छोड़ दी. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. मेजबान ने 378 रन का लक्ष्य हासिल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा 


बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है कि तीन दिन अच्छा खेलने के बावजूद यह संभव है. हम कल अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और वहीं से मैच हमारी जद से निकल गया.’ उन्होंने कहा, ‘यह अगर मगर तो हमेशा रहेगा. पहले मैच में बारिश नहीं हुई होती तो हम सीरीज जीत जाते. लेकिन इंग्लैंड ने बहुत अच्छा खेला.’ बुमराह ने पहली पारी में शतक बनाने वाले ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की तारीफ की.


पंत-जडेजा की जमकर की तारीफ


बुमराह ने कहा, ‘पंत और जडेजा ने जवाबी हमले से हमें मैच में लौटाया. हमने मैच पर दबाव बना लिया था.’ उन्होंने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी का उन्होंने पूरा मजा लिया. उन्होंने कहा, ‘यह मैने तय नहीं किया था. मुझे जिम्मेदारियां पसंद है. यह अच्छी चुनौती थी और टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है और शानदार अनुभव भी.’ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट को खेलने का तरीका बदल रही है.


स्टोक्स ने भी दिया बड़ा बयान


उन्होंने कहा, ‘इस तरह से खिलाड़ियों के खेलने पर मेरा काम आसान हो जाता है. ड्रेसिंग रूम में स्पष्टता होने पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है. 378 का स्कोर पांच सप्ताह पहले बड़ा था लेकिन अब सब ठीक है.’ उन्होंने कहा, ‘हम टेस्ट क्रिकेट को खेलने का तरीका बदलने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले चार पांच सप्ताह से यह कोशिश जारी है. हम टेस्ट क्रिकेट को नया जीवन देना चाहते हैं. नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहते हैं, नए फैंस बनाना चाहते हैं, टेस्ट क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.’


बेयरस्टो ने जड़े दोनों पारियों में शतक


दोनों पारियों में शतक जमाने वाले मैन आफ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि उन्हें नाकामी का कभी डर नहीं था और वह बस विरोधी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘इस समय बहुत मजा आ रहा है. पिछले कुछ साल मेरे लिए कठिन रहे लेकिन पिछले कुछ महीने शानदार थे. मैं इसका पूरा मजा ले रहा हूं. हम इस रवैये से मैच हारेंगे भी लेकिन यह काफी सकारात्मक ब्रांड की क्रिकेट है.’