77 साल से ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, कई कप्तान आए और गए, जीती सिर्फ 2 सीरीज
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.
77 साल से ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज साल 1947 में आजादी के बाद लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेली थी. उस दौरे पर भारत को कंगारू टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से शिकस्त दी थी. भारत 1947 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सिर्फ दो बार ही टेस्ट सीरीज जीत पाया है. 1947 दौरे को मिलाकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 8 टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट सीरीज (2018-19 और 2020-21) जीतने में सफल रही है. भारत 1980-81, 1985-86, 2003-04 में 3 सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा है.
कई कप्तान आए और गए
वहीं अब तक भारत के कुल 13 कप्तान ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके है, लेकिन टीम इंडिया को सिर्फ 2 टेस्ट सीरीज में जीत मिली है. भारत ने 1980-81 में सुनील गावस्कर, 1985-86 में कपिल देव और 2003-04 में सौरव गांगुली की कप्तानी में कुल 3 टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने की उपलब्धि हासिल की थी. भारत ने 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज हराई थी. 2020-21 के दौरे पर विराट कोहली निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए थे. तब अजिंक्य रहाणे ने बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी. भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज हराई थी.
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड (टेस्ट सीरीज)
1. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान लाला अमरनाथ) - 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1947-1948 - ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
2. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान चंदू बोर्डे / मंसूर अली खान पटौदी) - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1967-1968 - ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
3. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान बिशन सिंह बेदी) - 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1977-1978 - ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीता
4. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सुनील गावस्कर) - 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1980-1981 - सीरीज 1-1 से ड्रॉ
5. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान कपिल देव) - 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1985-1986 - सीरीज 0-0 से ड्रॉ
6. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन) - 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1991-1992 - ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
7. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सचिन तेंदुलकर) - 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1999-2000 - ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता
8. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सौरव गांगुली) - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2003-2004 - सीरीज 1-1 से ड्रॉ
9. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान अनिल कुंबले) - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2007-2008 - ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता
10. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान एमएस धोनी) - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2011-2012 - ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
11. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान एमएस धोनी/ विराट कोहली) - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2014-2015 - ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता
12. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान विराट कोहली) - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2018-2019 - भारत 2-1 से जीता
13. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान विराट कोहली/ अजिंक्य रहाणे) - 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2020-2021 - भारत 2-1 से जीता
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, यहां भारतीय टीम ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने महज 9 टेस्ट जीते हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 30 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 13 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया 1977-78 के दौरे पर बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में यहां पहला टेस्ट मैच जीता था. इस दौरे पर भारत ने कुल दो टेस्ट मैच जीते थे. मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने 222 रनों से कंगारू टीम को मात दी. उसके बाद सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से धूल चटा दी.
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत
1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (30 दिसंबर 1977 - 4 जनवरी 1978) - मेलबर्न - भारत 222 रनों से जीता
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (7 जनवरी 1978 - 12 जनवरी 1978) - सिडनी - भारत पारी और 2 रन से जीता
3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (7 फरवरी 1981 - 11 फरवरी 1981) - मेलबर्न - भारत 59 रनों से जीता
4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (12 दिसंबर 2003 - 16 दिसंबर 2003) - एडिलेड - भारत 4 विकेट से जीता
5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (16 जनवरी 2008 - 19 जनवरी 2008) - पर्थ - भारत 72 रनों से जीता
6. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (6 दिसंबर 2018 - 10 दिसंबर 2018) - एडिलेड - भारत 31 रनों से जीता
7. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (26 दिसंबर 2018 - 30 दिसंबर 2018) - मेलबर्न - भारत 137 रनों से जीता
8. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (26 दिसंबर 2020 - 30 दिसंबर 2020) - मेलबर्न - भारत 8 विकेट से जीता
9. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - (15 जनवरी 2021 - 19 जनवरी 2021) - ब्रिस्बेन - भारत 3 विकेट से जीता