IPL का सबसे घटिया रिकॉर्ड है जिसके नाम..उस पर भी बरसे करोड़ों रुपये, आखिर पंजाब ने ऐसा क्या देख लिया?
IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी ने अपना आईपीएल सफर 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुरू किया था, अब तक कई फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रह चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.
Glenn Maxwell Punjab Kings: आईपीएल 2025 की नीलामी में पैसों की बरसात हो रही है. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स ने एक ऐसे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर करोड़ों बरसा दिए हैं जिसके नाम आईपीएल का सबसे घटिया रिकॉर्ड है. यह और कोई नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल हैं. उनको पंजाब ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने मैक्सवेल के लिए शुरुआती बोली लगाई, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी हिस्सा लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राइट टू मैच विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे पंजाब किंग्स ने यह बोली जीती. यह पंजाब के लिए दिन की पांचवी बड़ी खरीद थी.
आईपीएल का एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड..
ग्लेन मैक्सवेल के नाम आईपीएल का एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड है. वे सबसे ज्यादा 18 बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. मैक्सवेल ने अपना आईपीएल सफर 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुरू किया था, अब तक कई फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रह चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. 36 वर्षीय मैक्सवेल ने 134 आईपीएल मैचों में 156.73 की स्ट्राइक रेट से 2,771 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 8.28 की इकॉनमी से 37 विकेट चटकाए हैं.
पंजाब किंग्स की बड़ी खरीदारी..
पंजाब किंग्स ने नीलामी में अन्य प्रमुख खिलाड़ियों पर भी बड़ा निवेश किया. उन्होंने श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर टीम में जोड़ा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स और अन्य टीमों की खरीदारी..
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी नीलामी में बड़ा दांव लगाया. उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ रुपये में और डेविड मिलर को 7.50 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.