Under-19 World Cup: न्यूजीलैंड-श्रीलंका का U-19 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल
NZ vs ZIM: अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. 21 जनवरी यानी आज दो मैच खेले गए. न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने आज के हुए मैच में जीत के साथ इस वर्ल्ड कप का आगाज किया है.
Under-19 World Cup 2024, Today Match Highlights: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज(19 जनवरी) दो मैच खेले गए. ग्रुप दी के मैच में न्यूजीलैंड ने नेपाल को 64 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड के स्नेहिथ रेड्डी ने ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए नाबाद 147 रन की पारी खेली. इसके दम पर टीम 302 रन का बाद स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रही. वहीं, ग्रुप सी के मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हराकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है. इस मैच में श्रीलंका के दिनुरा कलुपहाना ने 60 रन की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया को छोड़कर बाकी टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल लिया है. आइए पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं.
स्नेहिथ रेड्डी का गेंदबाजों पर हमला
न्यूजीलैंड के स्नेहिथ रेड्डी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में चमके. उन्होंने नेपाल के गेंदबाजों को जमकर धुनाई करते हुए 125 गेंदों में नाबाद 147 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा कप्तान ऑसकर जैक्सन ने 75 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड से मिले 303 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 238 रन ही बना सकी.
श्रीलंका ने जीता पहला मैच
ग्रुप सी में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को DLS के आधार पर 39 रन से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 204 रन ऑलआउट हो गई. दिनुरा कलुपहाना ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं, रविशन नेथसरा और रुसंडा गमेज ने 31-31 रन बनाए. वहीं, शरूजन शंमुगनाथन ने 41 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम टीम 21.1 ओवर में 89 रन पर सिमट गई. DLS के आधार पर जिम्बाब्वे को इस मैच में 39 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ऐसी है पॉइंट्स टेबल
ग्रुप-ए में सभी चारों टीमों का 1-1 मैच हो चुका है, जिसमें भारत (दूसरा स्थान) और आयरलैंड (पहला स्थान) ने जीत के साथ 2-2 रन हासिल कर लिए हैं. वहीं, बांग्लादेश (तीसरा स्थान) और अमेरिका (चौथा स्थान) को हार मिली है. ग्रुप बी पर नजर डालें तो यहां भी चारों टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है. इंग्लैंड (पहला स्थान) और साउथ अफ्रीका (दूसरा स्थान) ने जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज (तीसरा स्थान) और स्कॉटलैंड (चौथा स्थान) को हार मिली है. ग्रुप सी में श्रीलंका (पहला स्थान) ने जिम्बाब्वे (चौथा स्थान) को हराकर अपना पहला मैच जीता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया (दूसरा स्थान) और नामीबिया (तीसरा स्थान) ने कोई मैच नहीं खेला है. ग्रुप डी में सभी टीमों का 1-1 मैच हो चुका है. पाकिस्तान (पहला स्थान) और न्यूजीलैंड (दूसरा स्थान) ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है, जबकि नेपाल (तीसरा स्थान) और अफगानिस्तान (चौथा स्थान) को हार मिली है.