USA vs SA T20 World Cup 2024: सुपर-8 का पहला मुकाबला यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. यह मैच फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. पाकिस्तान के साथ ग्रुप स्टेज में उलटफेर कर चुकी यूएसए ने साउथ अफ्रीका की भी सांसे अटका दी थी.  आखिरी 2 ओवर्स तक मुकाबला तराजू पर रखा नजर आ रहा था. हालांकि, साउथ अफ्रीका ने अंत में रबाडा के शानदार प्रदर्शन के चलते 18 रन से मैच जीत लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएसए ने जीता था टॉस 


यूएसए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका की टीम से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने ताबड़तोड़ 40 गेंद में 74 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके अलावा कप्तान मारक्रम ने भी 46 रन बनाए. क्लासेन ने नाबाद 36 जबकि स्टब्स ने नाबाद 20 रन की पारी खेली और स्कोर को 194 तक पहुंचा दिया. यूएसए की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट झटके. 


यूएसए की दमदार शुरुआत


यूएसए की तरफ से ओपनर एंड्रीज गौस ने टीम को दमदार शुरुआत दी. उन्होंने महज 47 गेंद में 80 रन ठोक दिए. इस पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के देखने को मिले. 2 विकेट लेने वाले हरमीत सिंह ने बल्ले से भी मुश्किल समय में कमाल दिखाया और साउथ अफ्रीका की सांसे अटका दी थी. उन्होंने 22 गेंद में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. 


रबाडा ने बिगाड़ दिया खेल


साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा ने यूएसए का गेम बिगाड़ दिया. उन्होंने 3 बहुमूल्य विकेट लेकर अफ्रीका की कमर तोड़ दी. उन्होंने स्टीवन टेलर, नितीश कुमार और कप्तान हरमीत सिंह को अपने जाल में फंसाया. वहीं, केशव महाराज ने कप्तान एरोन जोन्स का विकेट लेकर यूएसए की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.