Virat Kohli: भारतीय प्लेयर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग के ना होने के बावजूद भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीतकर चौथा स्थान हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सभी भारतवासी खुश हैं. अब क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स की तारीफ में बड़ी बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Virat Kohli ने कही ये बात 


विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है. हमारे सभी पदक विजेताओं और CWG 2022 के प्रतिभागियों को बधाई. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद.’ विराट कोहली दुनिया के खतरनाक ओपनर्स में शुमार है. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 



भारत ने जीते 61 मेडल 


भारत ने इस बार 61 पदक जीते. भले ही भारत गोल्ड कोस्ट गेम्स से अपने पदकों की संख्या को पार नहीं कर सका, लेकिन इस सीजन में शूटिंग को शामिल ना करने बावजूद यह गेम्स के इस संस्करण में भारतीय दल द्वारा एक शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने अंतिम दिन 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य हासिल करके टूर्नामेंट को समाप्त किया. 2010 में जब खेल घर पर आयोजित किए गए थे तब भारत के लिए कुल 101 पदक थे.


हॉकी में जीता स्वर्ण पदक 


भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया से 7-0 से हार गए. भारतीय शटलर पूरे खेल में बेहतरीन थे क्योंकि उन्होंने 6 श्रेणियों में 6 (3 स्वर्ण, 1 रजत, 2 कांस्य) पदक हासिल किए थे. केवल मिक्स्ड डबल्स में ही पदक जीत नहीं पाए. 


कुश्ती में दिखाया दम 


भारतीय पहलवानों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना जलवा दिखाया. कुश्ती में भारत ने कुल 12 पदक जीते, जिनमें 6 गोल्ड शामिल हैं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और नवीन ने स्वर्ण पदक अपने खाते में दर्ज कराया.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर