IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने स्टीव स्मिथ, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 311/6
Advertisement
trendingNow12574835

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने स्टीव स्मिथ, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 311/6

India vs Australia 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन 86 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ (68 रन) और पैट कमिंस (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने स्टीव स्मिथ, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 311/6
LIVE Blog

India vs Australia 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन 86 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ (68 रन) और पैट कमिंस (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

26 December 2024
12:29 PM

मेलबर्न टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन 86 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ (68 रन) और पैट कमिंस (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

11:59 AM

78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 288/5 (पहली पारी)

78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 288 रन है. एलेक्स कैरी (22 रन) और स्टीव स्मिथ (66 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

11:39 AM

74 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 276/5 (पहली पारी)

74 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 276 रन है. एलेक्स कैरी (15 रन) और स्टीव स्मिथ (62 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

11:11 AM

68 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 241/4 (पहली पारी)

68 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 241 रन है. मिशेल मार्श (0 रन) और स्टीव स्मिथ (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके हैं. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

10:57 AM

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, 237/3 स्कोर

विकेट के लिए जद्दोजहत कर रही टीम इंडिया के हाथ एक और सफलता लग गई है. 72 के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर के जाल में लाबुशेन फंस गए. लाबुशेन का एक शानदार कैच विराट कोहली ने लिया. सभी की नजरें अब ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ पर होंगी. 

10:40 AM

62 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 223/2 (पहली पारी)

62 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 223 रन है. मार्नस लाबुशेन (67 रन) और स्टीव स्मिथ (33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

09:46 AM

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 176/2

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 176 रन है. मार्नस लाबुशेन (44 रन) और स्टीव स्मिथ (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

09:40 AM

52 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 171/2 (पहली पारी)

52 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 171 रन है. मार्नस लाबुशेन (40 रन) और स्टीव स्मिथ (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

09:10 AM

44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154/1 (पहली पारी)

44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 154 रन है. मार्नस लाबुशेन (57 रन) और उस्मान ख्वाजा (33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले सैम कोंस्टस 60 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने अभी तक 1 विकेट हासिल किया है.

08:00 AM

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 134/1 (पहली पारी)

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 134 रन है. मार्नस लाबुशेन (21 रन) और उस्मान ख्वाजा (50 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले सैम कोंस्टस 60 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने अभी तक 1 विकेट हासिल किया है.

08:00 AM

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 112/1 (पहली पारी)

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 112 रन है. मार्नस लाबुशेन (12 रन) और उस्मान ख्वाजा (38 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. सैम कोंस्टस 60 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने अभी तक 1 विकेट हासिल किया है.

06:41 AM

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/1 (पहली पारी)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 90 रन है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और उस्मान ख्वाजा (28 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. सैम कोंस्टस 60 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने अभी तक 1 विकेट हासिल किया है.

06:24 AM

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83/0 (पहली पारी)

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 83 रन है. सैम कोंस्टस (55 रन) और उस्मान ख्वाजा (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

06:13 AM

ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार बैटिंग

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. सैम कोंस्टस (55 रन) और उस्मान ख्वाजा (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

06:09 AM

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

 

06:06 AM

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है. विस्फोटक ओपनर सैम कोंस्टस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आगाज किया है.

06:05 AM

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं.

Trending news