India vs Australia 2nd Test: विराट कोहली, जिनकी महानता की गवाही उनके आंकड़े देते हैं. पर्थ में कोहली ने शतक ठोक लंबा सूखा खत्म किया. लेकिन एडिलेड में शानदार आंकड़ों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को भी उनका विकेट गहरा दर्द दे गया है. उन्होंने कोहली के विकेट के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रन मशीन को आईना दिखाने का प्रयास किया है. एडिलेड में पहली पारी में कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्क ने भेजा पवेलियन


एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया. उन्होंने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. स्टार्क के शिकार में विराट कोहली भी शामिल थे. कोहली को स्टार्क ने ऑफ स्टंप पर एक बाउंसर पर फंसाया और विराट स्मिथ के हाथों में कैच थमा बैठे. मांजरेकर ने कोहली की वीकनेस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. 


विराट ने पकड़ ली है जिद- संजय मांजरेकर


संजय मांजरेकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'विराट का औसत 48 के आस-पास पहुंचने की वजह ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी है. बड़ी बात ये है कि वह इससे निपटने के लिए कोई और तरीका न अपनाने की जिद पर अड़े हुए हैं.' विराट कोहली 7 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे थे.



ये भी पढ़ें.. Video: 181.6 किमी/घंटा की गेंद.. क्या सिराज ने तोड़ दिया सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड? कन्फ्यूज हुए फैंस


टेस्ट में गिर रहा विराट का प्रदर्शन


टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का औसत कभी 54-55 का नजर आता था, लेकिन पिछले कुछ समय से कोहली का ग्राफ तेजी से गिरा है. पर्थ टेस्ट में शतक के बाद आईसीसी रैंकिंग में विराट को कुछ पायदान का फायदा हुआ. लेकिन अब दूसरी पारी में भी कोहली के ऊपर भारतीय टीम को संकट से बाहर निकालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. देखना दिलचस्प होगा कि वो अगली पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं.