Virat Kohli New Look : भारतीय क्रिकेट टीम अब एशिया कप (Asia Cup-2023) में दमदार प्रदर्शन करने को बेताब है, जिसका आगाज 30 अगस्त से होगा. ये महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा. इससे पहले भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना लुक बदल लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 सितंबर को पाक से मैच


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपना पहला मैच खेलेगी. ये मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान को पहले एशिया कप की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन भारत के ऐतराज के कारण इसके सेमीफाइनल-फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में कराने की सहमति बनी. 


विराट ने बदला लुक


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई बार अलग-अलग लुक कराया है. इस बार एशिया कप से पहले उन्होंने फिर से अपने लुक में बदलाव किया है. विराट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह अपने नए लुक में दिख रहे हैं. विराट ने अपनी दाढ़ी को ट्रिम कराया है और हॉक कट से मिलता-जुलता हेयरस्टाइल रखा है.



शानदार है करियर


34 साल के विराट ने अभी तक 275 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाते हुए 12898 रन जोड़ लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 111 टेस्ट और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 29 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शतक जड़ा है. वह तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं.