लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विज्डन ने अपनी इस दशक की टीम में जगह दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट और वनडे दोनों टीम में शामिल किया गया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम में जगह दी गई. टेस्ट टीम में भारत के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी शामिल किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विज्डन ने 2010-19 के दशक के लिए टेस्ट और वनडे टीमें चुनी हैं. इन्हें विज्डन टीम ऑफ द डिकेड (Team Of The Decade)  नाम दिया गया है. इन टीमों को लॉरेंस बूथ, जो हर्मन, जो र्स्टन, फिल वॉल्कर और यश राणा की ज्यूरी ने चुना है. 

यह भी पढ़ें: 2010-19: टीम इंडिया रही इस दशक की ‘दबंग’, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पीछे छूटे

विज्डन टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड में भारत के कोहली और अश्विन के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा और इंग्लैंड के एलेस्टर कुक को भी जगह मिली है. इनके अलावा डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, कैगिसो रबाडा और जेम्स एंडरसन को भी शामिल किया गया है. 


दोनों टीमों में पाकिस्तान से कोई भी खिलाड़ी नहीं है. टेस्ट में न्यूजीलैंड से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. वनडे टीम में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जरूर शामिल किए गए हैं. वहीं, वनडे टीम में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं. 

यह भी पढ़ें: 2010-19: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को बनाया अपना कप्तान, पर बदल दिया बैटिंग-ऑर्डर

विज्डन टेस्ट टीम: एलेस्टर कुक (इंग्लैंड), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड). 

विज्डन वनडे टीम: रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जोस बटलर (इंग्लैंड), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका).