2010-19: टीम इंडिया रही इस दशक की ‘दबंग’, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पीछे छूटे
Advertisement
trendingNow1614508

2010-19: टीम इंडिया रही इस दशक की ‘दबंग’, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पीछे छूटे

भारतीय टीम ने 2010-19 के बीच सबसे अधिक मैच ही नहीं जीते, बल्कि सफलता दर में भी वह अव्वल रही. उसने इस दौरान 66.11% मैच जीते. 

भारतीय टीम ने 2019 में सबसे अधिक 19 मैच जीते. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को कटक में खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया. यह दोनों ही टीमों का साल का आखिरी मैच था. अब 2019 के आखिरी पड़ाव में हमेशा की तरह साल का लेखा-जोखा शुरू हो गया है. यह सिर्फ साल का अंत नहीं, एक दशक का समापन भी है. इसलिए पूरे दशक की बात करते हैं, जिसका दबंग टीम इंडिया (Team India) को कहा जा सकता है. भारतीय टीम ने इस दशक में सबसे अधिक वनडे मैच जीते. उसकी जीत का प्रतिशत भी किसी भी दिग्गज टीम से अधिक रहा. 

भारतीय टीम ने 2010 से 2019 के बीच 249 वनडे मैच खेले. उसने इन मैचों में 157 में जीत दर्ज की, जबकि 79 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस दशक में सबसे अधिक टाई मैच भी भारत ने ही खेले. उसके छह मैच टाई रहे, जबकि सात बेनतीजा रहे. सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दूसरे और इंग्लैंड (England) तीसरे नंबर पर रहा. श्रीलंका ने भारत से ज्यादा मैच खेले, लेकिन वह सिर्फ 113 मुकाबले ही जीत सका. 

यह भी पढ़ें: Year Ender: भारत रहा 2019 का बेताज बादशाह, जीत से लेकर रन-विकेट सबमें अव्वल Indian 

भारतीय टीम ने सबसे अधिक मैच ही नहीं जीते, बल्कि सफलता दर में भी वह अव्वल रही. भारत ने 249 में से 157 यानी 66.11% मैच जीते. दक्षिण अफ्रीका (59.80%) इस मामले में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया  (61.21%) तीसरे नंबर पर रहा. इंग्लैंड (59.80%) चौथे, न्यूजीलैंड (54.39%) पांचवें नंबर पर रहे. पाकिस्तान (49.52%) छठे, अफगानिस्तान (47.91%) सातवें, श्रीलंका (47.10%) आठवें, बांग्लादेश (44.58%) नौवें और वेस्टइंडीज (38.03%) 10वें नंबर पर है. 
 

ODI: 2010-19 की सबसे कामयाब टीमें (टॉप-10)
टीम मैच जीत हार टाई/रद्द जीत का %
भारत 249 157 79 6/7 66.11
ऑस्ट्रेलिया 216 125 79 1/11 61.21
इंग्लैंड 218 123 82 4/9 59.80
द. अफ्रीका 188 114 68 1/5 62.56
श्रीलंका 256 113 127 2/14 47.10
पाकिस्तान 217 104 106 2/5 49.52
न्यूजीलैंड 192 98 82 2/10 54.39
बांग्लादेश 162 70 87 0/5 44.58
वेस्टइंडीज 196 69 114 5/8 38.03
अफगान. 123 57 62 1/3 47.91

भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड बने चैंपियन 
2010-19 के दशक में वनडे क्रिकेट के तीन विश्व कप (Cricket World Cup) खेले गए. पहला विश्व कप 2011 में खेला गया, जिसे एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता. वह विश्व कप जीतने वाला पहला मेजबान बना. इसके बाद अगला विश्व कप 2015 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीता. तीसरा विश्व कप इसी साल इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया. इस बार मेजबान इंग्लैंड चैंपियन बना. इस तरह मेजबान टीमों की विश्व कप जीतने की हैट्रिक भी बन गई. 

विराट कोहली भी रहे अव्वल
टीम के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी भी इस दशक में छाए रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2010-19 के बीच 227 मैच खेले और 60.79 की औसत से 11,125 रन बनाए. वे अकेले बल्लेबाज रहे, जिसने इस दशक में 10 हजार से अधिक रन बनाए. रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 180 मैच में 8249 रन बनाए. यानी दोनों खिलाड़ियों के बीच 2876 रन का अंतर रहा. 

(इनपुट: IANS)

Trending news