नई दिल्ली : सुपरस्टार आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक चैट शो में साथ नजर आने वाले हैं. दिवाली के मौके पर प्रसारित होने वाले इस शो के जरिए दर्शक पहली बार आमिर और कोहली को एक साथ दिखाई देंगे. बता दें कि अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार से एक दिन की छुट्टी लेकर आमिर 3 अक्टूबर को इस खास शो की शूटिंग करेंगे. इस शो के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प राजों से भी पर्दा उठेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शो में विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड और अपने रिलेशनशिप को लेकर आमिर के सामने कई राज भी खोले. हालांकि, शो में विराट ने अनुष्का का नाम लिया या नहीं, इसकी कोई जानकारी तो नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर के साथ चैट शो में हुई बातों में विराट ने बताया है कि वैसे तो उनकी गर्लफ्रेंड बहुत अच्छी हैं. वह बहुत ईमानदार और केयरिंग है, लेकिन उनमें एक खामी भी है. 


PICS : ये है क्रिकेट का सबसे रोमांटिक कपल, कुछ इस अंदाज में क्लिक कराई फोटो


विराट ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड में एक खामी है, जो उन्हें कतई पसंद नहीं है. विराट की माने तो उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड का देर से आना पसंद नहीं है और उनकी गर्लफ्रेंड हमेशा 5-7 मिनट लेट ही आती हैं. 


बता दें कि आमतौर पर अनुष्का शर्मा किसी भी सार्वजनिक मौकों पर विराट के बारे में कोई बात करती नजर नहीं आती हैं. इसते ठीक उलट विराट कोहली अक्सर अनुष्का को लेकर बातें करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुष्का और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 


PICS : लहंगे में इतनी प्यारी लग रही थीं अनुष्का, विराट भी नहीं हटा पाए नजरें


विराट और अनुष्का को कई बार एक साथ छुट्टियां मनाते और वक्त बिताते भी देखा गया है. आमतौर पर सार्वजनिक समारोह या दोस्तों के फंक्शन या पार्टी में भी दोनों को एक साथ देखा जाता रहा है. 


देखें, एक साथ खाना खाते हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कैमरे मे हुए कैद


फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "यह पहली बार है जब आमिर खान व विराट कोहली मंच साझा करेंगे." यह शो दिवाली के मौके पर प्रसारित होगा. आमिर खान और किरण राव के बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोस और आकाश चावला निर्मित फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में पटकथा और निर्देशन अद्वैत चंदन का है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. 



गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा है. इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सबसे पहले 2015 में इन दिनों को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आई थीं. कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया. इसके बाद 2016 के शुरू में ही इन दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आनी लगी थीं. उस वक्त मीडिया में खबरें आई थीं कि विराट अनुष्का से शादी करना चाहते हैं, उन्होंने अनुष्का को शादी के लिए प्रपोज भी किया, लेकिन वो फिलहाल शादी नहीं करना चाहती हैं. 


PICS : विराट से मिलने श्रीलंका पहुंची अनुष्का, तस्वीर में कोच शास्त्री भी हुए कैद


इसके कुछ महीनों बाद फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद इन दोनों का प्यार एक बार फिर परवान चढ़ने लगा. ऐसे कई मौके आए, जब विराट-अनुष्का को एक साथ हाथों में हाथ थामे देखा गया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी विराट ने कुछ तस्वीरें और पोस्ट शेयर की, जिनसे ये साबित हो गया कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. महिला दिवस, वैलेंटाइन डे के मौके पर विराट ने अनुष्का की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. 


PICS : ब्रेकअप के बाद परवान चढ़ा विराट-अनुष्का का प्यार, 2 मिलियन लोगों ने भी लगाई मुहर


इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट-अनुष्का को आईफा अवॉर्ड के दौरान न्यूयार्क में एक साथ देखा गया था. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर निकल गई थी. श्रीलंका दौरे के दौरान अनुष्का विराट से मिलने श्रीलंका गई थी, जहां से इन दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.