`नैनों में सपना, सपनों में सजना...`, हरभजन सिंह को देखकर निकल गया विराट कोहली का डांस, वायरल Video
Virat Kohli Dance: ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन प्रशंसकों को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के बीच हल्की-फुल्की मस्ती देखने को मिली.
Virat Kohli Dance: ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन प्रशंसकों को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के बीच हल्की-फुल्की मस्ती देखने को मिली. मौसम ने पहले दिन खेल बिगाड़ दिया और स्टंप होने से पहले केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका. मैच के पहले दिन दोनों ने अपने अचानक डांस और मजाकिया अंदाज से माहौल को खुशनुमा बना दिया. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अचानक डांस करने लगे विराट
यह मजेदार वाकया दिन के खेल की शुरुआत से पहले हुई. कोहली को डांस करते हुए देखा गया, जिसे देखकर हरभजन हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. विराट की ऊर्जा ने सबका दिन बना दिया. उनके कहने पर हरभजन भी ठुमके लगाने पर मजबूर हो गए. गुलाबी धारियों वाला सफेद ब्लेजर पहने हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इस मजेदार बातचीत के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रिटायरमेंट...36 घंटे में तीसरे पाकिस्तानी प्लेयर ने लिया संन्यास, सबसे लंबे कद के क्रिकेटर ने चौंकाया
हरभजन ने बताई पूरी कहानी
हरभजन ने कहा, "कोहली ने मेरी तरफ देखा और कहा- जितेंद्र (अभिनेता) इधर आ गया? और फिर उन्होंने- नैनों में सपना, सपनों में सजना (जितेंद्र का मशहूर गाना) गाना शुरू कर दिया. पहले तो मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे थे, क्योंकि वह थोड़ा दूर थे. फिर वह खुद को रोक नहीं पाए. इसलिए वह मेरे करीब आ गए और फिर उन्होंने हुक स्टेप्स करना शुरू कर दिया. मुझे लगा, मैंने गलती कर दी यार.''
ये भी पढ़ें: 25 छक्के.. 26 चौके और 347 रन, इस खूंखार बल्लेबाज ने भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
विराट का अनोखा शतक
कोहली जब भी मैदान उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते हैं. ब्रिस्बेन में भी उन्होंने इतिहास रच दिया. उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. उनसे पहले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले हैं.