नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरू पाजी यानी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अपनी चुटीले अंदाज बातों के लिए भी जाने जाते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार फोटो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसी बीच सोमवार को उन्होंने एक बेहतरीन कैप्शन के साथ अपना फोटो शेयर किया है जिसमें वह भगवा कुर्ता और सफेद धोती में पहने नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मुल्तान के सुल्तान' से मशहूर इस क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''भोले के भक्त, हनुमान के चेले, सबकुछ जीत लेंगे अकेले.'' सहवाग की इस फोटो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे लेकर क्रिकेट फैंस उनके जमकर मजे ले रहे हैं.



एक यूजर ने लिखा, ''आप तो गुरुजी हो, कैप्शन जबरदस्त है.'' वहीं, एक शख्स ने पूर्व क्रिकेटर के लिए लिखा है, ''वीरू बाबा की जय''


इसके अलावा एक यूजर ने सहवाग के फोटो पर कमेंट किया, ''सेक्रेड गेम 2 का असर...'' वहीं, एक फैन ने सलाह देते हुए लिखा, ''आपको तो भूलभुलैया फिल्म का ऑडिशन देना चाहिए.''


यह भी पढ़ें- सहवाग का ट्वीट- मुझे सिलेक्टर बनना है, फैंस मजेदार अंदाज में बोले- क्या आपके पास 3D क्वालिटी है?


इससे पहले सहवाग ने ट्विटर के जरिए पूछा था, ''मुझे सिलेक्टर बनना है...कौन मुझे मौका देगा?'' इस पर मजेदार रिप्लाई देते हुए एक यूजर ने लिखा, ''आप चयनकर्ता बनने के योग्य नहीं हैं. आपका प्रदर्शन काफी अच्छा है. चयनकर्ता के लिए कमजोर प्रदर्शन करना पड़ता है.''


यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया खुद का मजाक, जब महान गणितज्ञ आर्यभट्ट को किया याद

वीरेंद्र सहवाग ने 2015 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट 251 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले. सहवाग के नाम 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन दर्ज हैं. यह भारतीय खिलाड़ी वनडे में 96 और टेस्ट में कुल 40 विकेट भी ले चुके हैं. इसके अलावा वीरू पाजी के 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 394 रन दर्ज हैं.