India vs Australia 5th T20, Shreyas Iyer Six : दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भले ही संन्यास लिए 10 साल हो चुके हैं लेकिन उनकी याद गाहे-बगाहे आ ही जाती है.  भारतीय टीम अभी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बेंगलुरु में सीरीज के 5वें टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बेहतरीन शॉट को देखकर सचिन की याद आ गई. अय्यर का वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु में भारत की पहले बल्लेबाजी


बेंगलुरु में सीरीज के 5वें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि प्लेइंग-11 में अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. उन्होंने बताया कि मेडिकल इमर्जेंसी के कारण पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) घर लौट गए हैं. बता दें कि टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में अजेय बढ़त पहले ही बना ली थी.


श्रेयस अय्यर का सचिन जैसा शॉट


पारी के 11वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने बेन ड्वारशुइस की गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ा. उन्होंने इस ओवर की 5वीं गेंद को हवाई शॉट के जरिए बाउंड्री के पार भेजा. श्रेयस ने मिड-ऑफ के ऊपर से गेंद को उड़ाया. उन्होंने आराम से 'लॉफ्ट' किया और गेंद सीधे छक्के के लिए चली गई. अगली गेंद पर श्रेयस ने चौका जड़ा.



श्रेयस रहे टॉप स्कोरर


भारत ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. टीम के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 37 गेंदों पर 53 रनों की कमाल की पारी खेली. श्रेयस ने इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2-2 विकेट लिए जबकि आरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर सांघा ने 1-1 विकेट लिया.