World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल पर मंडराया बड़ा खतरा, पाकिस्तान के इस मैच पर शुरू हुआ नया बवाल
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
ICC ODI World Cup 2023: क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार बेसब्री से कर करे हैं. 5 अक्टूबर से भारत में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. लेकिन शेड्यूल में बदलाव का दौर जारी है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख को बदलने की खबरें सामने आईं थीं. इन सब के बीच अब पाकिस्तान के एक और मैच पर बवाल शुरू हो गया है.
पाकिस्तान के इस मैच पर शुरू हुआ नया बवाल
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने काली पूजा के दिन 12 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच के संबंध में स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बारे में आईसीसी की रेकी टीम को अवगत कराया है. शनिवार को ईडन गार्डन पहुंची इस रेकी टीम में आईसीसी के छह और बीसीसीआई के 11 अधिकारी शामिल थे. बीसीसीआई और आईसीसी को इस मैच के तारीख में बदलाव करना पड़ा, तो यह पाकिस्तान के कार्यक्रम में तीसरा बदलाव होगा. इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान मैच (अहमदाबाद में 15 के बजाय 14 अक्टूबर) और श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच (अब हैदराबाद में 12 अक्टूबर के बजाय 10 अक्टूबर) के शेड्यूल में बदलाव किया गया था.
काली पूजा पश्चिम बंगाल में दूसरा सबसे बड़ा त्योहार
अहमदाबाद पुलिस ने बीसीसीआई से कहा था कि 15 अक्टूबर को सुरक्षा का ध्यान रखना मुश्किल होगा, जो कि हिंदू त्योहार नवरात्रि का पहला दिन है. आईसीसी और बीसीसीआई ने 27 जून को एक भव्य समारोह में शेड्यूल को जारी किया था लेकिन संशोधित कार्यक्रम अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है. काली पूजा पश्चिम बंगाल में दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, और हजारों स्थानीय क्लब इस उत्सव का आयोजन करते हैं, जिसमें शहर भर में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती की आवश्यकता होती है.
शेड्यूल में बदलाव की मांग
सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कार्यक्रम में बदलाव के लिए किसी भी आधिकारिक अनुरोध से इनकार किया लेकिन बोर्ड के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि कोलकाता पुलिस पहले ही इस मुद्दे को उठा चुकी है. बीसीसीआई और आईसीसी की 17 सदस्यीय रेकी टीम में शामिल रहे सीएबी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'कोलकाता पुलिस ने दिवाली पर होने वाले मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए चिंताओं का हवाला दिया है. हमने आईसीसी और बीसीसीआई को इसे पुनर्निर्धारित करने के लिए सूचित किया है और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम मुख्यमंत्री को इसकी सूचना देंगे.' ऐसे में यह देखना होगा कि क्या आईसीसी कार्यक्रम में एक और बदलाव के लिए सहमत होती है या नहीं.
सीएबी प्रमुख स्नेहाशीष ने दिया ये बयान
आईसीसी की रेकी टीम के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद सीएबी प्रमुख स्नेहाशीष ने कहा, 'हमें अभी तक कोलकाता पुलिस से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. जब तक हमें आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं मिलता, हम आईसीसी को सूचित नहीं कर सकते. सुरक्षा मुद्दे का ध्यान कोलकाता पुलिस द्वारा रखा जा रहा है. यह हमारा काम नहीं है.' सीएबी के शीर्ष अधिकारी कुछ दिन पहले कोलकाता पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात के लिए उनके लालबाजार मुख्यालय में गये थे. स्नेहाशीष ने हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट करार दिया.
उन्होंने कहा, 'हम दो दिन पहले शिष्टाचार मुलाकात के लिए कोलकाता पुलिस के पास गए थे, हमने उनसे कार्यक्रम, अपनी योजना और तैयारियों को लेकर चर्चा की. वर्ल्ड कप जैसे अहम आयोजन के कार्यक्रम में कई बदलावों के साथ यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या इसके लिए स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को विश्वास में नहीं लिया गया था. समझा जाता है कि सीएबी ने शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह को लिखे पत्र में कार्यक्रम के बदलाव का अनुरोध किया है.'